विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2022

277 रन बनाकर बल्लेबाज़ ने मचाया क्रिकेट जगत में तहलका, 15 तूफानी छक्के लगाकर गेंदबाज़ों को किया बेहाल

तमिलनाडु के बल्लेबाज़ ने विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए ये कारनामा किया.

277 रन बनाकर बल्लेबाज़ ने मचाया क्रिकेट जगत में तहलका, 15 तूफानी छक्के लगाकर गेंदबाज़ों को किया बेहाल
क्रिकेट जगत में तहलका मचाने आ गया एक और बल्लेबाज़
नई दिल्ली:

एन जगदीशन (N Jagadeesan 277) ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में 277 रन की शानदार पारी खेलकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस बल्लेबाज़ ने 114 गेंद में 25 चौके और 15 छक्के जड़कर गेंदबाज़ों को तो बेहाल किया ही साथ में लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के साथ ही वे लगातार 5 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. तमिलनाडु के इस बल्लेबाज़ ने विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए ये कारनामा किया. शतक पूरा करने में जगदीशन ने 77 गेंदों का सामना किया और इसके बाद एक ऐतिहासिक पारी खेलकर इतिहास रच दिया.

इसके अलावा अगर जगदीशन तिहरा शतक पूरा कर लेते तो वे वन डे क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन जाते. लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए और 42वें ओवर में आउट हो गए. इसके बावजूद इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि जगदीशन ने इंग्लैंड के 22 वर्षीय एलिस्टर ब्राउन का रिकॉर्ड ये पारी खेलकर तोड़ दिया है. जिन्होंने सरे के लिए खेलते हुए ग्लैमरगन के लिए 268 रन की पारी लिस्ट ए मैचों में खेली थी.

तमिलनाडु ने इस मैच में दो विकेट पर 506 रन बनाए जो पुरुष लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक टीम स्कोर है. पिछला रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था जिसने इस साल की शुरुआत में नीदरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 498 रन बनाए थे. भारत में लिस्ट ए में पिछला सर्वाधिक टीम स्कोर मुंबई के नाम था जिसने 2021 में जयपुर में पुडुचेरी के खिलाफ चार विकेट पर 457 रन बनाए थे.

जगदीशन ने सिर्फ 114 गेंद में 200 रन के आंकड़े को छुआ और इस दौरान लिस्ट ए इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इसके साथ ही लगातार पांचवां लिस्ट ए शतक भी जड़ा जो नया रिकॉर्ड है. जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के पृथ्वी साव (पुडुचेरी के खिलाफ 227 रन) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा. तमिलनाडु का यह विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की शीर्ष एकदिवसीय प्रतियोगिता में दोहरा शतक जड़ने वाला छठा बल्लेबाज बना.

जगदीशन ने बी साई सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 416 रन जोड़े जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. सुदर्शन ने 102 गेंद में 19 चौकों और दो छक्कों की मदद से 154 रन बनाए. जगदीशन ने शनिवार को लगातार चौथे शतक के साथ लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में कुमार संगकारा, अल्वीरो पीटरसन और देवदत्त पड्डिकल की बराबरी की थी.

जगदीशन ने मौजूदा विजय हजारे टूर्नामेंट में सोमवार को अरूणाचल के खिलाफ 277 रन की पारी से पहले हरियाणा, छत्तीसगढ़, आंध्र और गोवा के खिलाफ भी शतक जड़े. अगले महीने होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से पहले जगदीशन को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ बरकरार नहीं रखा है. इस बीच अरूणाचल के चेतन आनंद ने 10 ओवर में 114 रन लुटाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com