Virat Kohli: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ramlala Pran Pratistha program) का आयोजन किया गया था जिसमें देश के कई मशहूर लोगों ने शिरकत की थी. रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा को भी निमंत्रण दिया गया था. लेकिन कार्यक्रम के दौरान कोहली की नजर नहीं आए. जिसके कारण सोशल मीडिया पर विराट के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल न होने के बात वायरल हुई. वहीं, कुछ तस्वीर भी शेयर की गई है जिसमें दावा किया गया है कि विराट प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गए थे. ऐसे में फैन्स हैरान रह गए. फैन्स विराट को लेकर पूरी तरह से असमंजस में हैं.
Kohli attended Ram Mandir but the media didn't give coverage. Shame on those Kohli fans who abused him yesterday. pic.twitter.com/TxuzcwPaR6
— CHADitya 🚩 (@CHADitya_18) January 23, 2024
लेकिन जिस तस्वीर को लेकर दावा किया गया कि विराट ने कार्यक्रम में शिरकत की थी, दरअसल, वह अयोध्या की नहीं बल्कि कहीं दूसरे कार्यक्रम की पुरानी तस्वीर है. रिपोर्ट की मानें तो कोहली ने अपने दोस्त राहुल कनाल से मिलने गणेश चतुर्थी के लिए अवसर पर उनके घर गए थे. यह तस्वीर वहीं ली गई थी. इसके अलावा भी कुछ और सोशल मीडिया अंकाउंट की ओर से दावा किया गया कि कोहली ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इन सब अटकलों को बाद भी किंग कोहली की ओर से इस बारे में किसी तरह की बात नही की गई है.
Guys, this is the video, Virat Kohli attended Ram Mandir Pran Prathishtha ceremony yesterday. It's exclusive video pic.twitter.com/dAcLrpjH1j
— r4hul (@flickshott18) January 23, 2024
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से कोहली बाहर हो गए हैं. किंग कोहली ने निजी कारण बताकर अपना नाम पहले दो टेस्ट से अलग कर लिया है. बीसीसीआई ने जो बयान जारी किया है उसमें विराट के अधोय्या जाने को लेकर किसी तरह से कोई बात नहीं की गई है. यानी सोशल मीडिया पर जो भी बातें कोहली के अयोध्या जाने को लेकर बनाई जा रही है उसमें किसी तरह की कोई सच्चाई नजर नहीं आ रही है.
Kohli attended Ram Mandir but the media didn't give coverage. Shame on those Kohli fans who abused him yesterday. pic.twitter.com/TxuzcwPaR6
— CHADitya 🚩 (@CHADitya_18) January 23, 2024
Virat Kohli's convoy in Ayodhya.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2024
- The 🐐 has reached Ram Janmabhoomi. pic.twitter.com/HwkmAA2388
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं