
- ऋषि कपूर के निधन से शोक धोनी और उनकी वाइफ साक्षी
- साक्षी ने धोनी के साथ ऋषि कपूर की तस्वीर को सोशल मीडिया पर किया शेयर
- धोनी का ऋषि कपूर के साथ तस्वीर हुआ वायरल
बॉलीवुड के अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरुवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया, उनके निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में है, क्रिकेटर भी ट्वीट के जरिए इस महान अभिनेता को याद कर रहे हैं. इसी कम्र में महान क्रिकेटर धोनी (Dhoni) की वाइफ साक्षी ने ट्विटर पर ऋषि कपूर की फोटो शेयर की है और उनके परिवार को इस घड़ी में सांत्वना देते हुए अपनी ओर से ट्रिब्यूट दिया है. साक्षी ने लिखा कि जैसे दूसरे लोग इस महान अभिनेता से प्यार करते थे हम उन्हें उसी तरह से प्यार करते थे. साक्षी के द्वारा शेयर की गई यह फोटो सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गई है. बता दें कि ऋषि कपूर धोनी को अपने फेवरेट क्रिकेटर मानते थे. क्रिकेट पर भी कपूर साहब बराबर अपनी राय भी देते थे. बता दें कि साल 2019 वर्ल्डकप में जब ऋषभ पंत को टीम में शामिल नहीं किया गया था तो ट्वीट कर कोहली (Virat Kohli) और टीम के कोच रवि शास्त्री से सवाल भी किया था.
Condolences to the bereaved family. We loved him like many others!! pic.twitter.com/mUCpV6embU
— Sakshi Singh (@SaakshiSRawat) April 30, 2020
बता दें कि ऋषि कपूर पिछले 2 सालों से कैंसर का इजाज करा रहे हैं. पिछले साल ही वो कैसर का इलाज कराकर वापस भारत लौटे थे. एक्टर के परिवार ने बताया कि उन्होंने करीब 2 साल तक ल्यूकेमिया से जंग लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके साथ ही परिवार ने बताया कि ऋषि कपूर जीवन के आखिरी पलों में भी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का मनोरंजन करते रहे. बता दें कि ऋषि कपूर को बीते दिन ही मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी.
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रखा था. अपने डेब्यू रोल के लिए ऋषि कपूर को नैशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इसके बाद वह फिल्म 'बॉबी' में नजर आए थे. अपने करियर में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) रोमांटिक हीरो के तौर पर जाने गए. अपनी दूसरी पारी में कपूर साहब ने कैरेक्टर्स किरदार को निभाना शुरू किया था. इसके अलावा हाल के समय में उन्होंने निगेटिव किरदार से भी हर किसी का दिल जीतने में सफल रहे थे. ऋतिक रोशन वाली अग्निपथ में उनके निगेटिव किरदार ने हर किसी को बता दिया कि वो नकारात्मक में भी कमाल कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं