पुणे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान एमएस धोनी की टीम आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। टीम पहले ही प्ले ऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है। धोनी पहले ही अपनी टीम की हार के बारे में काफ़ी कुछ बोल चुके हैं और अब वो कहीं और ध्यान लगा रहे हैं।
धोनी ने हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा की टीम जालंधर पैंथर्स को पंजाबी स्टाइल में ऑल द बेस्ट कहा। धोनी का ये अंदाज़ फ़ैन्स को काफ़ी पसंद आ रहा है।
माही ने अपने वीडियो मैसेज़ में कई पंजाबी शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपना मैसेज़ दिया। जांलंधर की टीम ने वीडियो मैसेज़ को ट्वीट किया जिसे बाद में हरभजन सिंह ने भी री-ट्वीट किया।
जालंधर पैंथर्स बॉक्स क्रिकेट टीम है। बॉक्स क्रिकेट लीग रियलिटी इंटरटेनमेंट लीग है जिसका प्रसारण टेलीविजन पर होता है जहां पंजाब के अलग-अलग शहरों की टीमें शामिल हैं।
धोनी ने हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा की टीम जालंधर पैंथर्स को पंजाबी स्टाइल में ऑल द बेस्ट कहा। धोनी का ये अंदाज़ फ़ैन्स को काफ़ी पसंद आ रहा है।
माही ने अपने वीडियो मैसेज़ में कई पंजाबी शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपना मैसेज़ दिया। जांलंधर की टीम ने वीडियो मैसेज़ को ट्वीट किया जिसे बाद में हरभजन सिंह ने भी री-ट्वीट किया।
@msdhoni #wishes @Jal_panthers #allthebest for @BclPunjab #ComingSoon on @9XTASHAN @Geeta_Basra @harbhajan_singh pic.twitter.com/KUTbdw0k7d
— JALANDHAR PANTHERS (@Jal_panthers) May 17, 2016
जालंधर पैंथर्स बॉक्स क्रिकेट टीम है। बॉक्स क्रिकेट लीग रियलिटी इंटरटेनमेंट लीग है जिसका प्रसारण टेलीविजन पर होता है जहां पंजाब के अलग-अलग शहरों की टीमें शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान, महेंद्र सिंह धोनी, धोनी का पंजाबी अंदाज, गीता बसरा, जालंधर पैंथर्स, Pune Super Giants, Mahendra Singh Dhoni, Dhoni's Punjabi Style, Geeta Basra, Jalandhar Panthers