विज्ञापन
This Article is From May 04, 2014

धोनी और तीन-चार साल कर सकते हैं भारतीय टीम की कप्तानी : फ्लेमिंग

धोनी और तीन-चार साल कर सकते हैं भारतीय टीम की कप्तानी : फ्लेमिंग
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कोच एवं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम की तीन-चार वर्षों तक और कप्तानी कर सकते हैं।

फ्लेमिंग ने हालांकि यह भी कहा कि जरूरी नहीं है कि धोनी इस दौरान टेस्ट, एक-दिवसीय और टी-20 सभी प्रारूप में कप्तान रहें।

वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' ने फ्लेमिंग के हवाले से कहा, मैंने उनसे इस मुद्दे पर बात नहीं की। लेकिन वह अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं और यदि वह आगे भी इतने ही फिट रहते हैं, तो वह आगामी तीन से चार वर्षों तक और भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।

धोनी 2007 से एक-दिवसीय टीम के तथा 2008 से टेस्ट टीम के कप्तान हैं। धोनी अब तक 53 टेस्ट मैचों, 159 एक-दिवसीय और 48 टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

धोनी इतने मैचों में कप्तानी करने वाले देश के पहले कप्तान हैं, तथा सिर्फ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उनसे अधिक एकदिवसीय मैचों में टीम की कमान संभाली है। अगले वर्ष होने वाले आईसीसी विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर धोनी ने इससे पहले कहा था कि वह किसी एक प्रारूप की कप्तानी छोड़ सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, स्टीफन फ्लेमिंग, टीम इंडिया, आईपीएल, चेन्नई सुपरकिंग्स, MS Dhoni, Stephen Fleming, Indian Cricket Team, IPL, Chennai Super Kings
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com