
कोलकाता:
दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के अगले मैच में वीरेंद्र सहवाग की वापसी की उम्मीद है जबकि तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल यह मैच नहीं खेल सकेंगे।
कमर की तकलीफ से जूझ रहे सहवाग कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बुधवार को पहला मैच नहीं खेल सके थे, जिसमें केकेआर ने जीत दर्ज की।
कप्तान माहेला जयवर्धने ने हालांकि कहा, सहवाग की हालत में सुधार आया है। हम उसे पहले मैच में उतारने का जोखिम नहीं लेना चाहते थे, क्योंकि इससे उसकी तकलीफ बढ़ सकती थी। उन्होंने कहा, हम उसे कुछ और दिन दिल्ली में रहने देना चाहते थे। उम्मीद है कि वह अगला मैच खेल सकेगा। इस बीच पिछले साल के परपल कैपधारी मोर्कल अगला मैच भी नहीं खेल सकेंगे। दक्षिण अफ्रीका में घरेलू क्रिकेट खेल रहे मोर्कल की टाइटंस टीम टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है, जो 7 अप्रैल को होगा।
टीम के एक सूत्र ने कहा, मोर्कल 7 अप्रैल को ही आ सकेंगे और तीसरा मैच खेलेंगे जो 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है।
कमर की तकलीफ से जूझ रहे सहवाग कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बुधवार को पहला मैच नहीं खेल सके थे, जिसमें केकेआर ने जीत दर्ज की।
कप्तान माहेला जयवर्धने ने हालांकि कहा, सहवाग की हालत में सुधार आया है। हम उसे पहले मैच में उतारने का जोखिम नहीं लेना चाहते थे, क्योंकि इससे उसकी तकलीफ बढ़ सकती थी। उन्होंने कहा, हम उसे कुछ और दिन दिल्ली में रहने देना चाहते थे। उम्मीद है कि वह अगला मैच खेल सकेगा। इस बीच पिछले साल के परपल कैपधारी मोर्कल अगला मैच भी नहीं खेल सकेंगे। दक्षिण अफ्रीका में घरेलू क्रिकेट खेल रहे मोर्कल की टाइटंस टीम टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है, जो 7 अप्रैल को होगा।
टीम के एक सूत्र ने कहा, मोर्कल 7 अप्रैल को ही आ सकेंगे और तीसरा मैच खेलेंगे जो 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं