
दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का 13वां मुकाबला जहाँ दिल्ली ने मुंबई को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम अंक हासिल कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब कल एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस लीग के दूसरे डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ दोपहर 3.30 बजे पंजाब के सामने होगी हैदराबाद की टीम तो शाम 7.30 बजे कोलकाता के सामने होगी चेन्नई की टीम| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अमित मिश्रा को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि काफी अच्छा फील कर रहा हूँ कि मुंबई जैसी दिग्गज टीम के सामने मैंने इतना बढ़िया प्रदर्शन किया| आगे कहा कि मेरा गेंदबाज़ी का अंदाज़ है हवा में गेंद को रखना और टर्न कराना और वहीँ से मुझे विकेट भी मिलती है| मैं हमेशा कोशिश करता हूँ कि विकेट को परख लूँ और उसी अनुसार गेंदबाजी करू| रोहित का विकेट हासिल करने पर कहा कि उनका विकेट काफी स्पेशल होता है क्योंकि वो एक बड़े मैच विनर हैं| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि हमारे बल्लेबाज़ काफी स्मार्ट हैं और उनकी वजह से मुझे बल्लेबाज़ी नहीं करनी पड़ी जो अच्छी बात है|
मैच जीतकर बात करने आये दिल्ली के कप्तान ऋषभ पन्त ने बताया कि हमने शुरुआत तो काफ़ी प्रेशर में किया था| लेकिन मिश्रा भिया की गेंदबाज़ी ने हमें मुकाबले में वापिस लाया| फिर इस रन चेज़ में स्मिथ और धवन की साझेदारी ने हमें मैच में बनाए रखा| पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी मुश्किल है लेकिन फिर से हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया जिसके कारण हम मैच को अपने नाम कर सके|
रोहित शर्मा इस दौरान बात करते हुए नज़र आये जिन्होंने कहा कि हमने सोचा था कि बड़े स्कोर तक जायेंगे लेकिन एक अच्छी शुरुआत के बाद भी उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए| मध्यक्रम में थोड़ी ग़लतियाँ हुई जिसके कारण एक अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में कन्वर्ट करने से चूक गए| ड्यू तो मैच का हिस्सा होती है लेकिन हमने स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेला जिसकी वजह से इस टफ पिच पर मैच नहीं जीत पाए| अपनी निगेल इंजरी पर कहा कि अब वो ठीक है|
मुंबई की टीम ने आज के मैच में जान तो काफ़ी लगाई लेकिन सेकंड लास्ट ओवर में बुमराह द्वारा डाला गया ओवर थोड़ा महंगा रहा जिसमें दो नो गेंद भी शामिल थी और इसने मुकाबले को दिल्ली की ओर झुका दिया| जिसके कारण 2 अतरिक्त रन के साथ-साथ दो गेंद ज़्यादा डालना पड़ा| इसी बीच मुंबई की कप्तानी करवा रहे कीरोन पोलार्ड ने कुल 6 गेंदबाजों को लगाया| जिसमे से उनके लिए जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और कीरोन पोलार्ड के हाथ 1-1 विकेट आई| अंतिम ओवर पोलार्ड लेकर आये जहाँ दिल्ली को जीत के लिए मात्र 5 रन चाहिए था| जिसको शिमरॉन हेटमायर पहली गेंद पर चौका तो दूसरी गेंद पोलार्ड ने नों बॉल डाला दिया और दिल्ली ने 5 गेंद पहले ही मैच को समाप्त कर दिया|
दिल्ली के दिलेरों ने दिखाया अपना दम| शिखर धवन द्वारा खेली गई 45 रनों की अहम पारी के दम पर दिल्ली ने मुंबई को 5 गेंद पहले ही 6 विकटों से शिकस्त दे दिया| 138 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आये दिल्ली के दिलेर जिन्होंने शुरुआत में ही पृथ्वी शॉ (7) के विकेट को गँवा दिया| जिसके बाद टीम की कमान को ज़िम्मेदारी के साथ स्टीव स्मिथ (33) ने गब्बर के साथ मिलकर 53 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए स्कोर को आगे की ओर बढ़ाया| हालाँकि स्मिथ पोलार्ड की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए| जिसके बाद शिखर धवन (45) ने एक छोर पकड़कर खेला और टीम के स्कोर को 100 तक ले गए लेकिन गब्बर के बल्ले से आज के मैच में अर्धशतक नही बन सका और राहुल चाहर की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे| अंत में ललित यादव (22) ने शिमरॉन हेटमायर (14) के साथ मिलकर चौके-छक्के और सिंगल डबल हासिल करते हुए बड़ी समझदारी के साथ टीम को जीत के पार पहुँचाया|
19.2 ओवर (1 रन) नो बॉल और इसी के साथ दिल्ली ने 6 विकेट से जीत लिया ये मुकाबला| काफी लम्बे समय बाद दिल्ली ने मुंबई को मात दी है| इस गेंद की अगर बात करें तो ये एक हाई फुल टॉस थी जिसे मिड ऑफ़ फील्डर के हाथों में मार बैठे थे हेटमायर| कैच तो हुआ था लेकिन अम्पायर ने इसे हाई फुल टॉस के कारण नो बॉल करार दिया जिसकी मदद से दिल्ली ने मैच जीत लिया क्योंकि उन्हें एक ही रन चहिये थे जो इस नो बॉल के चलते आ गए|
19.1 ओवर (4 रन) चौका!!! स्कोर बराबर!! दिल्ली के हाथों में है अब ये मुकाबला| शानदार कट शॉट चार रन के लिए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया| पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए|
अब 6 गेंदों पर 5 रनों की दरकार| पोलार्ड ही करेंगे आखिरी ओवर...
18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई बुमराह के ओवर की समाप्ति| 10 रन इस ओवर से आये| अब 6 गेंदों पर 5 रनों की दरकार| इस गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और एक रन से संतुष्ट हुए हेटमायर|
18.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! चतुराई से इस गेंद को मिड विकेट की दिशा में हलके हाथों से प्लेस कर दिया| पहला रन तेज़ी से भागे, दूसरे की मांग और पूरा भी कर लिया| 7 गेंद 6 रनों की दरकार|
18.4 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
18.3 ओवर (1 रन) एक और बार कैच किया गया इस नो बॉल की फ्री हिट पर लेकिन बल्लेबाज़ आउट नहीं होगा| 9 गेंद 9 रनों की दरकार| लेंथ बॉल को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ उठाकर मार दिया था जहाँ फील्डर ने कैच पकड़ लिया था| लेकिन एक अहम् सिंगल आया|
18.3 ओवर (2 रन) एक और नो बॉल!! मुकाबला रोमांचक रुख लेता हुआ| इस गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में मारा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
18.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ बॉल को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की ओर खेला जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|
18.1 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पाया इस नो बॉल पर| हवा में थी गेंद जो मिड विकेट पर कैच भी पकड़ा गया लेकिन फ्री हिट थी इसलिए बच गए| ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की तरफ उठाकर मार दिया था| बड़ा शॉट ल;लगाने गए थे लेकिन धीमी गति से चकमा खा गए थे|
18.1 ओवर (1 रन) बो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट!!! इस गेंद को स्वीप मारने गए थे बल्लेबाज़ और बीट हो गए थे|
17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब 12 गेंद 15 रनों की दरकार| पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
17.5 ओवर (1 रन) हवा में थी गेंद| बोल्ट का एक बेहतरीन प्रयास उसे लपकने का लेकिन काफी तेज़ी से उनके हाथों को किस करते हुए लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री तक गई गेंद| एक रन का मौका ही बन पाया|
17.4 ओवर (0 रन) कैच की अपील लेकिन अम्पायर ने उसे नकार दिया| सही फैसला, गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था| कीपर द्वारा भी अपील थी लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेलने गए थे और बीट हुए|
17.3 ओवर (4 रन) चौका!! 15 गेंद 17 रनों की दरकार| इस बाउंड्री से दिल्ली को मिली होगी राहत| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को कवर्स के ऊपर से मार दिया जहाँ से चार रनों का मौका बन गया|
17.2 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
17.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! पिचिंग आउट साइड लेग ने यहाँ पर बचा लिया बल्लेबाज़ को|!!! मुंबई का रिव्यु काम नहीं आया| फुल लेंथ से डाली गई थी यॉर्कर जिससे बल्लेबाज़ पूरी तरह से बीट हो गए थे| पैड्स पर जा लगी थी| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील के बाद अम्पायर ने नकार दिया था| रिव्यु लिया गया जहाँ से रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग साइड के बाहर पिच हो रही थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए|
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील ललित के ख़िलाफ़| अम्पायर ने उसे नॉट आउट करार दिया| फील्डिंग टीम ने लिया है रिव्यु!! काफी नजदीकी मामला...
16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| 18 गेंदों पर 22 रनों की दरकार| धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर|
अब कौन होंगे अगले बल्लेबाज़? हेटमायर या फिर स्टोइनिस!!!
16.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दिल्ली को लगा सबसे बड़ा झटका| कप्तान ऋषभपन्त 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| बुमराह के हाथ लगी पहकी विकेट| मुंबई मैच में वापसी करती हुई| फुल लेंथ पर डाली गई ऑफ कटार गेंद को लैप शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का सही संपर्क नही हुआ| गेंद सीधे गई फाइन लेग की दिशा में जहाँ पर से क्रुणाल पंड्या ने आगे की ओर भागकर आगे की ओर डाईव लगाते हुए एक शानदार कैच पकड़ा| 115/4 दिल्ली|
16.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
16.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर पन्त ने खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|
16.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! तेज़ गति की डाली हुई बाउंसर गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| लेग अम्पायर ने इसी बीच दिया वाइड|
16.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ बॉल को लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में पुश किया जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|
16.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इस ओवर की पहली ही गेंद पर आया बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने गए| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद फाइन लेग की ओर गई| फील्डर पीछे मौजूद नही| एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई गेंद, मिला चार रन|
15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| धीमी गति से डाली गई बाउंसर गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया स्क्वायर लेग की तरफ जहाँ से फील्डर ने उसे कट करते हुए सिंगल पर रोक दिया| 24 गेंद 31 रनों की दरकार|
15.5 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा हुआ था यहाँ पर| रिवर्स स्वीप मारने गए थे और अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स पर खा बैठे थे| पॉइंट पर गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
15.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ पन्त ने खुला अपना खाता| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही संपर्क गेंद गई सीधे एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
15.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
15.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला पन्त ने लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
15.1 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका लेकिन डायरेक्ट हिट नहीं लग पाई| अगर थ्रो लगता तो ललित यादव का नॉन स्ट्राइकर एंड पर काम तमाम हो जाता| बोल्ट का एक बेहतरीन प्रयास लेकिन चूक गए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का 13वां मुकाबला जहाँ दिल्ली ने मुंबई को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम अंक हासिल कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब कल एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस लीग के दूसरे डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ दोपहर 3.30 बजे पंजाब के सामने होगी हैदराबाद की टीम तो शाम 7.30 बजे कोलकाता के सामने होगी चेन्नई की टीम| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...