- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2005 में पहली बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुँचकर इतिहास रचा था
- 2005 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 98 रन से हार गई थी
- 2017 में भारतीय महिला टीम ने फिर से वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई और इंग्लैंड से करीबी मुकाबला खेला
ICC Women's World Cup 2025: नाकामयाबियों की बेड़ियों को तोड़ते हुए भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है. वह आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली दुनिया की चौथी टीम बन गई हैं. भारतीय महिला टीम के पास पहले भी वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का सुनहरा मौका आया था. हालांकि, उस दौरान वह इस मौके को भुनाने से चूक गई थीं. बात करें भारतीय महिला टीम के उन 3 सुनहरे पलों के बारे में जब-जब उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया तो वो कुछ इस प्रकार है.
2005 महिला वर्ल्ड कप
भारतीय महिला टीम ने पहली बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ल्ड कप 2005 के फाइनल में जगह बनाई थी. उस दौरान फाइनल मुकाबले में भारतीय शेरनियों की भिड़त ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के साथ हुई थी. हालांकि, लीग राउंड जैसा प्रदर्शन वह फाइनल में नहीं कर पाईं. जिसकी वजह से उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा.
MITHALI RAJ LIFTING THE WORLD CUP TROPHY. 🥹
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 3, 2025
- She played a major role in Women's Cricket in India. pic.twitter.com/QnrA4pMBpk
फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए थे. जिसका पीछा करते हुए पूरी भारतीय महिला टीम 46 ओवरों में 117 रनों पर ढ़ेर हो गई. नतीजन उन्हें 98 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒 🏆
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025
Congratulations to #TeamIndia on winning their maiden ICC Women's Cricket World Cup 🇮🇳
Take. A. Bow 🙌#WomenInBlue | #CWC25 | #Final | #INDvSA pic.twitter.com/rYIFjasxmc
2017 महिला वर्ल्ड कप
भारतीय टीम ने दूसरी बार साल 2017 में महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई. इस बार उनकी भिड़त इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ हुई. जहां पूरी संभावना नजर आ रही थी कि भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप के सूखे को समाप्त कर देगी. मगर यहां भी उन्हें नाकामयाबी का सामना करना पड़ा और फाइनल मुकाबले में महज 9 रन के करीबी अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
Let the celebrations go long into the night 🥳🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025
Put your hands together for the ICC Women's Cricket World Cup 2025 winners - #TeamIndia 🇮🇳#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA | #Champions pic.twitter.com/Gnnz6S3GRf
2025 महिला वर्ल्ड कप
पिछले 2 नाकामयाबियों को पीछे छोड़ते हुए आखिरकार भारतीय महिला ने इस बार अपने वर्ल्ड कप के सपने को साकार कर दिया है. फाइनल मुकाबले में इस बार उनकी भिड़त दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के साथ हुई थी. जहां वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रहीं.
यह भी पढ़ें- ICC Women's World Cup 2025: भारत के जीत की 5 नायिकाएं, जिन्होंने सपने को हकीकत में बदल दिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं