विज्ञापन
This Article is From May 21, 2021

दीपक चाहर ने किया श्रीलंका दौरे में शिखर धवन को कप्तान बनाए जाने का समर्थन

SL vs IND: इस टीम में शिखर धवन, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, पृथ्वी शॉ सहित ऐसे कई नाम हैं, जो सेलेक्टरों को प्रभावित करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे, लेकिन रुचिकर विषय यही बना हुआ है कि कप्तान कौन होगा, लेकिन अनुभव के लिहाज से शिखव धवन का दावा सबसे ज्यादा मजबूत है. 

दीपक चाहर ने किया श्रीलंका दौरे में शिखर धवन को कप्तान बनाए जाने का समर्थन
दीपक चाहर ने दिखाया है कि उन्होंने गेंदबाजी में खासा सुधार किया है
नई दिल्ली:

यह साफ हो चुका है कि अब जबकि टीम विराट करीब छह टेस्ट खेलने के लिए चार माह के लंबे इंग्लैंड दौरे पर रहेगी, तो इसी दौरान जुलाई में एक और टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलने श्रीलका दौरे पर जाएगी. जहां इस दौर के लिए राहुल द्रविड़ कोच के रूप में होंगे, तो फैंस और मीडिया में यह चर्चा चल रही है कि इस टूर के लिए टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा. अभी आधिारिक तौर पर शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इस सीरीज में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे. और इसी सीरीज के आधार पर साल के आखिरी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा. इस टीम में शिखर धवन, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, पृथ्वी शॉ सहित ऐसे कई नाम हैं, जो सेलेक्टरों को प्रभावित करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे, लेकिन रुचिकर विषय यही बना हुआ है कि कप्तान कौन होगा, लेकिन अनुभव के लिहाज से शिखव धवन का दावा सबसे ज्यादा मजबूत है. 

सचिन ने बहुत ज्यादा दर्द के साथ वे दो ऐतिहासक पारियां खेली थीं, रॉबिन उथप्पा का खुलासा, Video

इस टीम में चुने जाने के एक मजबूत दावेदार दीपक चाहर ने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा, "शिखर धवन कप्तान के लिए अच्छी पसद होंगे. वह लबे समय से खेल रहे हैं और उनके पास बहुत ज्यादा अनुभव है. मेरे लिए एक वरिष्ठ खिलाड़ी टीम का कप्तान होना चाहिए. खिलाड़ियों को कप्तान का सम्मान करना चाहिए और ऐसे में वह एक अच्छी पसंद रहेंगे."

इस स्कूप शॉट के क्या कहने, आकाश चोपड़ा बोले कि अगर वह जोस है, तो यह भी बॉस है, VIDEO

अपनी फॉर्म और मनोदशा के बारे में दीपक ने कहा, "मैं श्रीलंका दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की और मैं अच्छी लय में था. श्रीलंका में खेलने को लेकर मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं." चाहर ने कहा, "मेरा मानना है कि अनुभव आपको बहुत ज्यादा विश्वास देता है. अब मेरे पास अनुभव है और मैं श्रीलंका में बेहतर करने को लेकर आश्वस्त हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि हम श्रीलंका में सीरीज जीतेंगे. दूसरी पंक्ति की यह टीम मुख्य टीम की तरह ही मजबूत दिखायी पड़ रही है. हमारे पास बहुत ज्यादा विकल्प हैं."

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com