विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2022

SKY सिर्फ छक्कों में डील करते हैं ! ताबड़तोड़ 65 रनों की पारी में जड़े 7 छक्के, देखिए VIDEO

209 के स्ट्राइक रेट से सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को एकबार फिर ये बात याद करवा दी की भारतीय  पिचों पर गेंदबाजी करना क्यों मुश्किल काम है. 

SKY सिर्फ छक्कों में डील करते हैं ! ताबड़तोड़ 65 रनों की पारी में जड़े 7 छक्के, देखिए VIDEO
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ एक चौका और 7 छक्के लगाए
नई दिल्ली:

भारत और वेस्टइंडीज (INDvsWI) के बीज तीसरे  टी20 मुकाबले में भारत के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है. एक बार फिर से टीम इंडिया  के ओपनिंग बल्लेबाजों के जल्दी आउट हो जाने के बाद मौर्चा सूर्यकुमार यादव ने संभाला. स्काई के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज (Westindies) गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई. भारत के आखिरी के पांच ओवर में बनाए 86 रन. 

यह पढ़ें- ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे टी20 में रहे फ्लॉप, सोशल मीडिया पर फैंस की हुई भिड़ंत

टी20 करियर का ये उनका चौथा अर्धशतक है, अभी तक सूर्य कुमार यादव ने 14 टी20 मैच खेले हैं

सूर्यकुमार पर आई जिम्मेदारी
कप्तान रोहित शर्मा ने आज बल्लेबाजी में थोड़ा चेंज किया और खुद ओपनिंग में नहीं आए. युवा ईशान किशन औ ऋतुराज गायकवाड़ को बल्लेबाजी के लिए भेजा.  ऋतुराज गायकवाड़ हालांकि इस मौके को भूनाने में कामयाब नहीं हो पाए. ईशान किशन ने कुछ अच्छे  शॉट्स लगाए लेकिन लंबी पारी वो भी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए. इनके बाद श्रेयस अय्यर पर लंबे शॉट्स खेलने का दबाव था वे भी जल्दी आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में फॉर्म में नहीं दिखे और 15 गेंदों का सामना करके केवल 7 रन ही बना सके. 14 ओवर तक भारत 4 विकेट खो चुका था और रन सिर्फ 93 ही थे स्कोर बोर्ड पर. 

अय्यर के साथ मिलकर मचाया धमाल
सूर्यकुमार यादव ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर 91 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. एक समय मैच में पीछे खिसकती नजर आ रही भारतीय टीम को फ्रैंटफुट पर ला दिया. मैदान पर सूर्यकुमार यादव ने चारों तरफ शॉट खेले और 31 गेंदों में 65 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक चौका और 7 छक्के लगाए. 209 के स्ट्राइक रेट से सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को एकबार फिर ये बात याद करवा दी की भारतीय  पिचों पर गेंदबाजी करना क्यों मुश्किल काम है. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: