विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2017

जानिए अपने पहले टेस्‍ट मैच के अनुभव के विषय में क्‍या बोले हार्दिक पांड्या...

पांड्या से उनके पहले टेस्ट से पहले की तैयारियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मुझे लग रहा था कि मैं वनडे में बल्लेबाजी कर रहा हूं.

जानिए अपने पहले टेस्‍ट मैच के अनुभव के विषय में क्‍या बोले हार्दिक पांड्या...
गाले टेस्‍ट में बल्‍लेबाजी करते हार्दिक पांड्या (फाइल फोटो)
गाले: टेस्ट पदार्पण में कई खिलाड़ियों पर इसका दबाव हावी हो जाता है लेकिन हार्दिक पांड्या को लगा कि वह लंबे प्रारूप में अपनी पहली पारी के दौरान ‘वनडे मैच में खेल रहे’ थे. पांड्या ने 49 गेंद में 50 रन बनाये जिससे भारत ने तेजी से 600 रन जोड़े और कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के लिये अतिरिक्त ओवर मिल गये.

पांड्या से उनके पहले टेस्ट से पहले की तैयारियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मुझे लग रहा था कि मैं वनडे में बल्लेबाजी कर रहा हूं. मेरे लिये परिस्थितियां बिलकुल परफेक्ट थीं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर आपको तैयारियों के मामले में थोड़ा स्मार्ट बनने की जरूरत होती है. प्रारूप में बदलाव करते हुए मानसिकता में बदलाव की जरूरत होती है, लेकिन आमतौर पर कौशल में कोई परिवर्तन नहीं होता.’’ पांड्या ने हालांकि गंभीरता से विचार नहीं किया है लेकिन वह युवराज सिंह की एक ओवर में छह छक्के लगाने की उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे. उनके सीनियर चेतेश्वर पुजारा को लगता है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं.

पुजारा ने पांड्या से ‘बीसीसीआई डाट टीवी’ पर मजाकिया अंदाज में किये गये साक्षात्कार में पूछा कि क्या उन्होंने कभी इस पर विचार किया है तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक ओवर में छह छक्के लगाने के बारे में नहीं सोचा. मैंने तीन गेंद में तीन छक्के लगाये थे लेकिन चौथा छक्का लगाने का प्रयास नहीं किया क्योंकि इसकी जरूरत नहीं थी. अगर किसी दिन ऐसी स्थिति आती है जहां मैं सभी छह गेंद पर छक्के लगा सकता हूं तो मैं ऐसा जरूर करूंगा.’’

VIDEO: पांड्या बंधुओं पर क्‍या कहते हैं सुनील गावस्‍कर

पुजारा ने फिर इसके बाद उनके पुल शॉट के बारे में पूछा तो पांड्या ने उनकी ही तारीफ करते हुए कहा, ‘‘पुजारा भाई, आपका पुल शॉट 100 मीटर तक जाता है.’’ पांड्या ने कहा कि वह इस बात से वाकिफ हैं कि जब भारत उप महाद्वीप से बाहर जैसे दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड का दौरा करे तो उन्हें अच्छी तैयारी की जरूरत है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मुझे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये अलग तरह से तैयारी की जरूरत होगी जो इतना आसान नहीं होगा. गेंद सीम करेगी और आपको इसी के हिसाब से तैयारी की जरूरत होगी.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com