Dean Elgar Big Statement After South Africa beat India in 1st Test: डीन एल्गर के बड़े शतक और मार्को यानसन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बाद नांद्रे बर्गर की अगुआई में गेंदबाजों के तूफानी प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन गुरुवार को यहां भारत को पारी और 32 रन से हराकर दो मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई. पहली पारी में 163 रन से पिछड़ने के बाद भारत दूसरी पारी में बर्गर (33 रन पर चार विकेट), यानसन (36 रन पर तीन विकेट) और कागिसो रबादा (32 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 34.1 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गया जिससे दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का उसका सपना भी टूट गया. भारत की ओर से विराट कोहली (82 गेंद में 76 रन, 12 चौके, एक छक्का) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए. वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे. उनके अलावा शुभमन गिल (26) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए.
वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा थे, लेकिन पहली पारी में चोटिल होने के बाद वो मैदान से बाहर रहे और उनकी जगह डीन एल्गर ने बाकी के मैच में कप्तानी की. डीन एल्गर को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं मैच के बाद डीन एल्गर ने कहा,"बहुत खास पारी. कभी-कभी हम जो करना चाहते हैं वह योजना के अनुसार काम नहीं कर पाता, लेकिन खुशी है कि आज यह काम कर गया. मुझे लगता है कि आपको चीजों को अच्छा और सरल रखने की जरूरत है, खेल पहले से ही काफी जटिल है. गेंद पर ध्यान दें, अच्छा और सीधा खेलें. देर तक खेलें और महान बनें. जब स्थिति आपके पक्ष में हो तो आपको रोलर की सवारी करनी चाहिए. टोनी के साथ अच्छी साझेदारियाँ हुईं और फिर जेन्सन ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई. आपको 20 विकेट लेने के लिए संभावित तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर की जरूरत है, इसी तरह हम टेस्ट मैच जीतते हैं. केजी शानदार था, लेकिन फिर नांद्रे ने दिखाया कि वह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए उभरता हुआ सितारा क्यों है. पहले कुछ दिन बादल छाए रहे. प्रिटोरिया में दर्शकों को बाहर आकर क्रिकेट या रग्बी देखने के लिए प्रेरणा की आवश्यकता नहीं है. यदि आप पहला टेस्ट नहीं जीतते तो आप 2 टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं जीत सकते, भारतीयों को हराना मुश्किल है. हमारे पास आराम करने और इसका आनंद लेने के लिए कुछ दिन होंगे. हम काफी क्लिनिकल थे, हमारा फील्डिंग सर्वश्रेष्ठ नहीं था और हमने कभी-कभी इसे अपने लिए बहुत आसान नहीं बनाया."
दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज एल्गर (287 गेंद में 185 रन, 28 चौके) और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले यानसन (147 गेंद में नाबाद 84, 11 चौके, एक छक्का) के बीच छठे विकेट की 111 रन की साझेदारी से पहली पारी में 408 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे. दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.
पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की गति, उछाल और मूवमेंट के सामने बेबस नजर आए. रबादा ने पारी के तीसरे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा (00) को बोल्ड कर दिया। रोहित को गेंद के टप्पा खाकर अंदर आने की उम्मीद थी लेकिन यह बाहर की ओर मूव हो गई. यशस्वी जायसवाल (05) संभवत: इतने अधिक उछाल वाली पिच पर इससे पहले कभी नहीं खेले थे। वह बर्गर की उछाल लेती गेंद को खेलने से बचने की कोशिश में विकेटकीपर काइल वेरिने को कैच दे बैठे। गेंद उनके ग्लव्स को चूमती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में पहुंची. गिल ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन यानसन की सीधी गेंद को पूरी तरह से चूककर बोल्ड हो गए. कोहली अच्छी लय में नजर आए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला.
श्रेयस अय्यर (06) चाय के बाद दूसरे ही ओवर में यानसन की गेंद को विकेटों पर खेल गए. कोहली ने गेराल्ड कोएट्जी की गेंद पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके मारे. पहली पारी में शतक जड़ने वाले लोकेश राहुल भी चार रन बनाने के बाद बर्गर की गेंद पर दूसरी स्लिप में ऐडन मार्कराम को कैच दे बैठे. अगली गेंद पर रविचंद्रन अश्विन (00) ने गली में डेविड बेडिंगहम को कैच थमाया जिससे भारत का स्कोर छह विकेट पर 96 रन हो गया. कोहली ने बर्गर पर चौके के साथ 61 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
शारदुल ठाकुर दो रन बनाने के बाद रबादा की गेंद पर गली में बेडिंगहम को कैच दे बैठे. जसप्रीत बुमराह (00) कोहली के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुए जबकि बर्गर ने मोहम्मद सिराज (04) को विकेट के पीछे कैच कराया.रबादा ने यानसन की गेंद पर लांग ऑन पर कोहली का शानदार कैच लपकर दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित की.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: "पूरे टेस्ट के दौरान..." भारत की हार पर भड़के सचिन तेंदुलकर, बताया आखिर कहां हुई टीम इंडिया से गलती
यह भी पढ़ें: IND vs SA: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत पहुंचा बांग्लादेश से भी नीचे, जीत के साथ नंबर-1 पर दक्षिण अफ्रीका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं