विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2023

IND vs SA: "पूरे टेस्ट के दौरान..." भारत की हार पर भड़के सचिन तेंदुलकर, बताया आखिर कहां हुई टीम इंडिया से गलती

Sachin Tendulkar on Team India Lost Against South Africa: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. भारत की इस हार के बाद सचिन तेंदुलकर ने बताया है कि आखिर टीम इंडिया से कहां गलती हुई है.

IND vs SA: "पूरे टेस्ट के दौरान..." भारत की हार पर भड़के सचिन तेंदुलकर, बताया आखिर कहां हुई टीम इंडिया से गलती

Sachin Tendulkar on Team India Lost Against South Africa: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में बॉक्सिंग-डे टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.इस हार के साथ ही भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का इंतजार बढ़ गया है. दक्षिण अफ्रीका पूरे मैच के दौरान भारत पर हावी रही. भारत के लिए केएल राहुल ने पहली पारी में शतक लगाया था, लेकिन दूसरी पारी में विराट कोहली को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया. दूसरी पारी में भारत के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. वहीं भारत की इस हार के बाद सचिन तेंदुलकर ने बताया है कि आखिर टीम इंडिया से कहां गलती हुई है.

सचिन तेंदुलकर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,"खेलें दक्षिण अफ्रीका. शुरू में मुझे लगा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी के बाद नाखुश होगी, लेकिन उनके पेस अटैक ने दूसरी पारी में उम्मीदों को पार कर उल्लेखनीय स्किल का प्रदर्शन किया, इसके बावजूद कि मैच आगे बढ़ने के साथ पिच बल्लेबाजी के लिए अधिक अनुकूल हो गई थी. मैच आगे बढ़ने के साथ पिच बल्लेबाजी के लिए अधिक अनुकूल हो गई. मैंने जो कुछ भी देखा, उससे पता चला कि भारत का शॉट चयन उम्मीद के मुताबिक नहीं था. पूरे टेस्ट के दौरान केवल कुछ ही बल्लेबाज वास्तव में बल्ले से सहज लग रहे थे. एल्गर, जानसेन, बेडिंगहैम, कोहली और केएल राहुल तकनीक और संयम के साथ परिस्थितियों का सामना कर रहे थे."

बात अगर मैच की करें को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 245 रन ही बना पाई थी. भारत के लिए केएल राहुल ने पहली पारी में 101 रन बनाए. जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने पांच विकेट लिए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने 185 रनों की पारी खेली तो मार्को जानसेन ने 84 रन लिए. भारत मैच में शुरुआत से ही पिछड़ा था और दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 163 रनों की बढ़त लेकर टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया था. फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में कोई कमाल दिखाएंगे, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी दूसरी पारी में लड़खड़ा गई. विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया. विराट कोहली ने दूसरी पारी में भारत के लिए 76 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 26 रनों की पारी खेली. इसके अलावा बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: "अपना मुंह बंद रखो..." केएल राहुल की शतकीय पारी पर मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: "यह एक मजाक है..." स्टार स्पोर्ट्स ने किया वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान तो भड़के रवि शास्त्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com