विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2021

वॉर्नर ने बताई अपनी चाहत, टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले करना चाहते हैं ये दो काम

डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने से पहले इंग्लैंड में 2023 एशेज श्रृंखला जीतना और भारत को उसकी सरजमीं पर हराना चाहते हैं.

वॉर्नर ने बताई अपनी चाहत, टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले करना चाहते हैं ये दो काम
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर
  • वॉर्नर ने बताई अपनी इच्छा
  • टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले करना चाहते हैं ये दो काम
  • भारत में टेस्ट श्रृंखला भी जितना उनका मिशन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कैनबरा:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने से पहले इंग्लैंड में 2023 एशेज श्रृंखला जीतना और भारत को उसकी सरजमीं पर हराना चाहते हैं. एशेज श्रृंखला में 12 दिन के भीतर 3-0 से बढत बनाने के बाद 35 वर्ष के वॉर्नर ने स्वीकार किया कि उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है. वॉर्नर इस साल टी20 विश्व कप में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे थे और आस्ट्रेलिया ने पहली बार खिताब जीता था. 

उन्होंने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो' से कहा ,‘‘हमने अभी भारत को भारत में नहीं हराया है । हम ऐसा करना चाहेंगे । इंग्लैंड में 2019 में श्रृंखला ड्रॉ रही थी लेकिन उम्मीद है कि अगली बार हम जीतेंगे.''

रॉस टेलर को मिल रही हैं शुभकामनाएं, दिग्गज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

इंग्लैंड में तीन श्रृंखलाओं में 13 और भारत में दो श्रृंखलाओं में आठ टेस्ट खेल चुके वॉर्नर का दोनों देशों में खराब रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने क्रमश: 26 और 24 की औसत से रन बनाये और एक भी शतक नहीं जमा सके. अगली एशेज श्रृंखला तक वह 37 वर्ष के हो जायेंगे लेकिन उम्र उनके लिये महज एक आंकड़ा है. 

उन्होंने कहा ,‘‘जेम्स एंडरसन ने उम्रदराज खिलाड़ियों के लिये मानदंड कायम कर दिये हैं. मैं अपनी ओर से रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता. मैं फॉर्म में हूं. नये साल में एक बड़ी पारी का इंतजार है.''

क्या हो गया है किंग कोहली को?

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com