विज्ञापन

भारत के फाइनल में पहुंचते ही पूर्व पाकिस्तानी ने की भविष्यवाणी, बताया ये जीतेगी महिला वर्ल्ड कप, खत्म होगा 52 साल का इंतजार

भारत की जीत की हीरो जेमिमा रही, जिनके नाबाद शतक के दम पर भारत ने वो कर दिखाया, वो महिला वनडे के इतिहास में कभी नहीं हुआ था.

भारत के फाइनल में पहुंचते ही पूर्व पाकिस्तानी ने की भविष्यवाणी, बताया ये जीतेगी महिला वर्ल्ड कप, खत्म होगा 52 साल का इंतजार
India vs South Africa: महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से

Danish Kaneria Prediction: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया. भारत की जीत की हीरो जेमिमा रही, जिनके नाबाद शतक के दम पर भारत ने वो कर दिखाया, वो महिला वनडे के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. जेमिमा और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत का बेस तैयार किया. जब हरमनप्रीत पवेलियन लौटीं तब भारत को जीत के लिए 113 रन और चाहिए थे. लेकिन जेमिमा ने खुद पर काबू रखा और प्रेशर को झेलते हुए अंत कर क्रीज पर खड़ी रहीं. भारत के लिए जैसे ही अमनजोत कौर ने जीत की बाउंड्री लगाई, वैसे ही पूरा इंडिया झूम उठा. भारत ने ना सिर्फ वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट हासिल किया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की लगातार 15 वर्ल्ड कप मैचों की जीत का सिलसिला भी रोका. भारत ने 339 रनों के जवाब में 341 रन बनाए. वहीं भारत की जीत के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि टीम इंडिया ही विश्व कप खिताब अपने नाम करेगी. 

पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने आईएएनएस से कहा,"भारतीय महिला टीम इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. उन्हें विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत के पुरुष खिलाड़ियों ने एशिया कप जीता. अब भारतीय महिलाएं वनडे विश्व कप जीतेंगी. इसके बाद पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप को भारत जीतेगा."

कनेरिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत टीम बताते हुए कहा,"भारत की महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल में जाने के लिए उन्हें आत्मविश्वास मिला है. ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है. उनकी महिलाएं लड़कों के साथ भी खेलती हैं. उनका फिटनेस लेवल शानदार है. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार मैच खेला, लेकिन भारतीय टीम ने मुकाबला अपने नाम किया."

उन्होंने जेमिमा रोड्रिगेज-हरमनप्रीत कौर की तारीफ में कहा,"338 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं है, लेकिन भारत ने शानदार बल्लेबाजी की. खासतौर पर जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार पारी खेली. उन्होंने क्रीज पर टिकते हुए टीम को जीत दिलाई. हरमनप्रीत कौर के साथ उनकी साझेदारी शानदार थी. भारतीय टीम जल्द ही अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद टीम ने खुद को संभाला. निचले क्रम ने भी अपना अहम योगदान दियाय. भारतीय महिला टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है. खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल शानदार है. फील्डिंग भी बेहतरीन है."

गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.5 ओवरों में 338 रन पर सिमट गई. इस टीम के लिए फोएबे लिचफील्ड ने 119, जबकि एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 48.3 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया. जेमिमा रोड्रिगेज ने 134 गेंदों में 14 चौकों के साथ नाबाद 127 रन बनाए, जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने 88 गेंदों में 89 रन की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई.

बता दें, जब 2 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका खिताबी मैच में आमने-सामने होंगे तो दोनों की कोशिश खिताब के सूखे को खत्म करने की होगी. दोनों की कोशिश 52 साल के इंतजार को खत्म करने की होगी. भारत जहां तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है, वहीं दक्षिण अफ्रीका पहला बार खिताबी मैच खेलेगी.

यह भी पढ़ें: खूब लड़ी मर्दानी...जेमिमा के शतक से भारत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, मैच में बने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: Womens World Cup: भारत तीसरी बार फाइनल में, वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com