Danish Kaneria on Gautam Adani: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में अदाणी ग्रुप द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की जमकर तारीफ करते हुए कहा, "वह एक गुजराती हिंदू परिवार से होने के नाते गौतम अदाणी पर गर्व महसूस करते हैं. बता दें, अदाणी ग्रुप और इस्कॉन मिलकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन महाप्रसाद का वितरण करे रहे हैं. और हर दिन करीब एक लाख श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जा रहा है.
इसके तहत प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में 40 स्थानों पर महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है. महाप्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. बहुत बड़े स्तर पर की जा रही इस सेवा की कुंभ मेले में काफी चर्चा है और अब दानिश कनेरिया भी इसके कायल हो गए हैं.
शुक्रवार को गौतम अदाणी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्स पर लिखा,"यही कारण है कि दुनिया भर की ताकतें इस आदमी को नीचे गिराने के लिए लगातार काम कर रही हैं. वह अपनी संपत्ति और संसाधन सनातन धर्म की सेवा के लिए समर्पित कर रहे हैं, और किसी 'इकोसिस्टम' को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं. एक गुजराती हिंदू परिवार से होने के नाते, आपके हमारे समुदाय का हिस्सा होने पर मुझे बहुत गर्व है."
This is exactly why forces around the world are working relentlessly to bring this man down.
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) January 24, 2025
He's dedicating his wealth and resources to serving Sanatan Dharma, not pandering to any ‘ecosystem.'
As someone from a Gujarati Hindu family, I take immense pride in having you as… https://t.co/5MReIu4crN
बता दें, गौतम अदाणी ने शुक्रवार को सेवा ही साधना है के हैशटैग के साथ एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें मेला क्षेत्र में आए लोगों की सुविधा के लिए का जिक्र है.
अदाणी ग्रुप का 'सेवा ही साधना मंत्र'
जहां एक तरफ अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के महाप्रसाद वितरण स्थलों पर हर दिन करीब एक लाख श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. इसके अलावा असहाय, दिव्यांग, बुजुर्ग और छोटे बच्चों वाली माताओं के लिए मुफ्त गोल्फ कार्ट सेवा भी उपलब्ध कराई गई है. इससे श्रद्धालुओं को त्रिवेणी स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने में आसानी हो रही है.
इसके साथ ही अदाणी ग्रुप गीता प्रेस के साथ मिलकर लोगों को नि:शुल्क आरती संग्रह का वितरण कर रहा है. गीता प्रेस दुनिया भर में हिंदू धर्म से जुड़े साहित्य का प्रकाशन और प्रचार-प्रसार करने वाला सबसे बड़ा संगठन है. गीता प्रेस और अदाणी समूह मिलकर श्रृद्धालुओं को आरती संग्रह उपहार स्वरूप दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd T20I: भारत को दूसरे मैच से पहले लगा झटका, चोटिल हुआ विस्फोटक बल्लेबाज, लंगड़ाते हुए गया पवेलियन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं