विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2014

कटक एकदिवसीय : रहाणे, धवन के शतक, भारत की बड़ी जीत

कटक एकदिवसीय : रहाणे, धवन के शतक, भारत की बड़ी जीत
एंजेलो मैथ्यूज और विराट कोहली वनडे ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचाते हुए
कटक:

सलामी बल्लेबाजों अंजिक्य रहाणे और शिखर धवन के प्रवाहमय शतकों की मदद से शुरू से आखिर तक दबदबा बनाए रखने वाले भारत ने रविवार को कटक में पहले एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका पर 169 रनों की बड़ी जीत दर्ज करके पांच मैचों की शृंखला का जोरदार आगाज किया।

रहाणे ने 108 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 111 रन बनाए। धवन ने 107 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 113 रन ठोके। इन दोनों ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर पहले विकेट के लिए 231 रन की बड़ी साझेदारी की। सुरेश रैना ने 34 गेंदों पर 52 रन की तूफानी पारी खेली जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले भारत ने पांच विकेट पर 363 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

श्रीलंका ने बड़े लक्ष्य के सामने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और उसकी पूरी टीम 39.2 ओवर में 194 रनों पर ढेर हो गई। इस साल जनवरी के बाद अपना पहला वन-डे खेल रहे रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर चार विकेट लिए। तेज गेंदबाज उमेश यादव और बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए। श्रीलंका के सात बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचें जिनमें माहेला जयवर्धने ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। भारत की यह रनों के लिहाज से श्रीलंका के खिलाफ दूसरी बड़ी और घरेलू सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत है।
इससे पहले भारत ने विश्वकप 2003 में जोहानिसबर्ग में श्रीलंका को 183 रन से हराया था। भारत ने यह जीत नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में दर्ज की जिन्हें पहले तीन मैचों के लिए विश्राम दिया गया है। विराट कोहली टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

रहाणे और धवन को शुरू में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने जीवनदान दिए। उन्होंने धवन का दस और रहाणे का 38 रन के निजी योग कैच छोड़े। भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले पांच ओवरों में केवल 14 रन बनाए जबकि पहले पावरप्ले में 43 रन बने। रहाणे ने रन गति तेज करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर आसानी से पुल किए। इसके कुछ देर बाद ही बायें हाथ के बल्लेबाज धवन ने भी अपने साथी का साथ देना शुरू कर दिया जिससे रन गति बढ़ने लगी।

रहाणे ने 32वें ओवर में लांग आन पर पुश करके वनडे में अपना दूसरा शतक पूरा किया। धवन ने सीकुगे प्रसन्ना पर मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपना छठा और पिछले 19 मैचों में अपना पहला शतक लगाया। धवन को इस शतक से कितनी राहत मिली इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने दोनों हाथ उठाकर जश्न मनाया और स्टेडियम में मौजूद 45 हजार दर्शकों ने तालियों के साथ उनका साथ दिया। जब लग रहा था कि ये दोनों बड़ी साझेदारी निभाने में सफल रहेंगे तब अशान प्रियांजन ने धवन के लेग स्टंप की गिल्ली उड़ाकर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई। उनका स्थान लेने के लिए उतरे रैना ने भी 34 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर अपना योगदान दिया। रैना का यह 200वां वनडे मैच है जिसमें उन्होंने इस प्रारूप में 5000 रन भी पूरे किए।

अभ्यास मैच में भारत-ए से करारी शिकस्त झेलनी वाली श्रीलंकाई टीम ने गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारत के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने उसके बल्लेबाज जूझते हुए नजर आये। तिलकरत्ने दिलशान (18) और उपुल थरांगा (18) टीम को जरूरत के अनुसार तेज शुरुआत नहीं दिला पाए। यादव ने दिलशान को विकेटकीपर रिद्विमान साहा के हाथों कैच कराकर उनकी संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया जबकि शृंखला से पहले फिटनेस मसलों से जूझ रहे संगकारा केवल 13 रन बनाकर इशांत की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर पैवेलियन लौटे। उपुल थरांगा ने अपने 28 रन के लिए 53 गेंद खेली और आर अश्विन की गेंद पर कैच देकर आउट हुए।

इस बीच आरोन को चोटिल होने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा, लेकिन इससे भारतीय आक्रमण कमजोर नहीं पड़ा क्योंकि श्रीलंकाई विकेट लगातार गिर रहे थे। बायें हाथ के स्पिनर पटेल ने सीकुगे प्रसन्ना (पांच) को आउट करने के बाद जयवर्धने के तेवरों पर भी विराम लगाया। जयवर्धने ने अपनी 36 गेंद की पारी में छह चौकों के अलावा अश्विन पर लांग आन पर छक्का भी लगाया।

कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (23) भी पाकिस्तान के खिलाफ दिखाई गई अपनी फार्म बरकरार नहीं रख पाए। तिसारा परेरा (29) ने टीम की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर बनाया। दूसरा वनडे 6 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम श्रीलंका, भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज, कटक वनडे, विराट कोहली, एंजेलो मैथ्यूज, India Vs Sri Lanka, India-Sri Lanka ODI Series, Cuttack ODI, Virat Kohli, Angelo Mathews
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com