विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2022

CSK vs PBKS: पंजाब की बैटिंग एप्रोच देखकर जाफर ने पोस्ट किया फनी मीम्स, तो फैंस ने भी दिए मजेदार जवाब

IPL 2022, CSK vs PBKS: जारी आईपीएल में इस बार पंजाब टीम के तेवर एकदम बदले हुए दिख रहे हैं

CSK vs PBKS: पंजाब की बैटिंग एप्रोच देखकर जाफर ने पोस्ट किया फनी मीम्स, तो फैंस ने भी दिए मजेदार जवाब
CSK vs PBKS: लिविंगस्टोन ने बहुत ही आक्रामक होकर बल्लेबाजी की, जो पंजाब की एप्रोच बताता है
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में पंजाब किंग्स की टीम बदली-बदली दिख रही है. मानो इस टीम ने ठान  लिया है कि चाहे हालात कुछ भी हों, उसकी एप्रोच आक्रामक ही रहेगी. फिर भले ही कप्तान मयंक अग्रवाल सस्ते में लौट जाएं या फिर भनुका राजपक्षे जैसा आतिशी बल्लेबाज भी सस्ते में निपट जाए, लेकिन वह आक्रामकता के साथ कोई समझौता नहीं ही करेंगे. और चेन्नई के खिलाफ दो बड़े बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद इंग्लिश बैट्समैन लिविंगस्टोन ने ताबड़-तोड़ तेवरों से इस बात को साबित कर दिया. साबित किया करियर का पहला मैच खेल रहे विकेटकीपर जितेश शर्मा ने भी. और यह बदला रवैया पंजाब के लिए आगे के द्वार भी खोल सकता है क्योंकि ऐसी एप्रोच कुछ भी कर सकती है. और इसी एप्रोच पर पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने हमेशा की तरह मजेदार मीम्स पोस्ट किया. 

यह भी पढ़ें: इस वजह से मुंबई ने नीलामी मे तिलक वर्मा पर लगायी थी बोली, पिता बोले घर की मुश्किलें खत्म हो गयीं

जाफर की पोस्ट पर फैंस भी समान प्रतिक्रिया दे रहे हैं

यह भी पढ़ें:   कोच पोंटिंग को भरोसा, स्टार पेसर दिल्ली के जल्द ही उपलब्ध होगा

लिविंगस्टोन ने सभी को हतप्रभकर दिया

यह लिविंगस्टोन की एप्रोच को और बेहतर बयां कर रहा है

जाफर की पोस्टों के मुरीद भी बड़ी संख्या में हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com