IPL 2023: पिछले साल दो ‘बड़ी' चोटों से जूझने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहा है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) से वापसी करने को तैयार हैं. तीस वर्षीय तेज गेंदबाज को स्ट्रेस फ्रैक्चर और फिर जांघ की तीसरे ग्रेड की चोट (Deepak Chahar Injury) से उबरने में काफी मुश्किल हुई. वह पिछली बार भारत की ओर से बांग्लादेश में दूसरे वनडे (BAN vs IND) में खेले थे जहां वह सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी कर पाए थे.
साल 2022 में चाहर भारत (Team India) के लिए केवल 15 मैच ही खेल सके थे और चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से भी बाहर हो गए थे.
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में व्यापक रिहैबिलिटेशन के बाद चाहर IPL (2023) की तैयारी कर रहे हैं जहां वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व करेंगे.
चाहर ने कहा, "मैं अपनी फिटनेस पर पिछले दो-तीन महीनों से कड़ी मेहनत कर रहा हूं, मैं पूरी तरह से फिट हूं और IPL के लिए अच्छी तैयारी कर रहा हूं."
उन्होंने कहा, "मुझे दो बड़ी चोट लगी थीं. एक स्ट्रेस फ्रैक्चर था और एक जांघ की तीसरे ग्रेड की चोट. दोनों बहुत बड़ी चोट हैं. आप महीनों के लिए बाहर हो जाते हैं. चोट के बाद वापसी करते हुए समय लगता है, खासकर तेज गेंदबाजों को."
चाहर ने कहा, "अगर मैं एक बल्लेबाज होता तो मैं लंबे समय तक खेलता लेकिन एक तेज गेंदबाज के रूप में जब आपको स्ट्रेस फ्रैक्चर होता है, तो वापसी करना बहुत कठिन होता है. आप अन्य गेंदबाजों को भी पीठ या कमर की चोट को लेकर संघर्ष करते हुए देख सकते हैं."
राजस्थान के तेज गेंदबाज (Deepak Chahar) ने पिछले महीने सेना के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन यह उनका एकमात्र रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच था.
चोटों के कारण संभावित खिलाड़ियों की सूची में नीचे खिसकने वाले चाहर को इस साल के अंत में स्वदेश में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनने की उम्मीद हैं.
उन्होंने कहा, "मैं अपने पूरे जीवन में एक नियम से जिया हूं. अगर मैं पूरी तरह से अपनी इच्छा अनुसार गेंदबाजी कर रहा हूं, अगर मैं अपनी इच्छानुसार बल्लेबाजी कर रहा हूं, तो मुझे कोई रोक नहीं सकता है. यही वह मूल नियम था जिसके साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी."
* PSL: मैदान पर मोहम्मद आमिर की इस अभद्र हरकत से फैंस बौखलाए, पूर्व क्रिकेटर भी हुए नाराज- VIDEO
भारतीय महिला Cricket Team लगातार तीसरी बार विश्व कप के Semifinal में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं