साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को IPL की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम की खरीदी जोहानिसबर्ग टीम में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग (South Africa T20 League) के पहले सत्र के लिए ‘मारकी खिलाड़ी' चुना गया है. पिछले IPL सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलने वाले डु प्लेसिस 2011 से 2021 के बीच CSK टीम का हिस्सा थे. CSK 2016 और 2017 में निलंबित हो गई थी.
छह टीमों की आगामी लीग के लिए खिलाड़ियों को सीधे खरीद की आखिरी तारीख बुधवार थी. जोहानिसबर्ग टीम ने इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली को भी खरीदा है. अली IPL में CSK के लिए खेलते हैं.
इसके अलावा, क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन में MI केपटाउन के लिए अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन खेलते दिखाई देंगे.
MI Cape Town, today announced the signing of 5 players ahead of the inaugural edition of Cricket South Africa' T20 League. MI Cape Town' includes 3 foreign players, 1 South Africa capped and 1 South Africa uncapped player as part of the squad: Reliance Industries Ltd pic.twitter.com/YBjug9tyhE
— ANI (@ANI) August 11, 2022
IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस और इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन को भी MI ने सीधे खरीदा है.
CSA T20 लीग का पहला सीजन जनवरी-फरवरी 2023 में खेला जाएगा. सभी छह टीमों को IPL के मौजूदा टीम मालिकों ने खरीदा है.
* ‘ये लो. एक और Sachin Tendulkar, जैसे एक काफी नहीं था', जब इस भारतीय ओपनर को देखकर घबराए थे Brett Lee
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं