विज्ञापन
This Article is From May 30, 2021

क्रिकेटर से कारपेंटर बने इस ऑस्ट्रेलियाई ने बयां किया क्या-क्या किया खेल छोड़ने के बाद, Video

पूर्व लेफ्ट-आर्म स्पिनर डोहर्टी (Xavier Doherty) ने बताया कि कैसे एसीए ने क्रिकेट से अलग होने के बाद उनकी नए पेशे से जुड़ने में मदद की. डोहर्टी ने कहा कि एसोसिएशन ऑफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का योगदान बहुत ही अविश्वसनीय है. वास्तव में क्रिकेट से अलग होने के बाद बहुत ही कष्टकारी होता है. और विचार लगातार आपके जहन में आते रहते हैं कि  आगे क्या होगा, पैसा कैसे आएगा और मेरा जीवन कैसे दिखेगा

क्रिकेटर से कारपेंटर बने इस ऑस्ट्रेलियाई ने बयां  किया क्या-क्या किया खेल छोड़ने के बाद, Video
ऑस्ट्रेलिया के पूूर्व टेस्ट स्पिनर डोहर्टी
नई दिल्ली:

आमतौर पर देखा जाता है कि क्रिकेटर संन्यास लेने के बाद खेल के इर्द-गिर्द की भूमिकाओं में ही भविष्य तलाशते हैं. मसलन कोई दिग्गज कोच बन जाता है, तो कोई कमेंट्री करता है, तो कोई कुछ और, तो कोई सुर्खियों से दूर जीवन गुजारना पसंद करता है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर झेविय डोहर्टी एक ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने खेल से संन्यास के बाद पेशा ही बदल लिया. साल 2015 में विश्व कप जीतने वाली के सदस्य रहे डोहर्टी अब एक बढ़ई बन चुके हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में डोहर्टी ने अपने नए पेशे के बारे मे बात की और बताया कि वह कैसे इस पेशे में आ गए.

कोहली ने स्वीकारा, पुराने बॉलरों में यह दिग्गज उन्हें परेशानी में डालता

डोहर्टी ने वीडियो में कहा कि मैं अपनी कारपेंटरी प्रशिक्षुता के लगभग एक तिहाई हिस्से पर खड़ा हूं और मैं इसका पूरा मजा ले रहा हूं. इस काम को करते हुए मैं नयी चीजें सीख रहा हूं. यह क्रिकेट से पूरी तरह से अलग है. पूर्व क्रिकेटर न कहा कि जब मैंने  क्रिकेट खत्म की, तो मैं बिल्कुल भी नहीं जानता था कि वास्तव में क्या करने जा रहा हूं. क्रिकेट से अलग होने के बाद अगले 12 महीने मैंने वह सब किया, जिसका मुझे अवसर मिला या जो भी मेरी राह में आया. मैं लैंडस्कैपिग (भूदृश्य निर्माण), ऑफिस वर्क, क्रिकेट से जुड़े कामों से जुड़ा और अब आखिर में इस पेशे में आ गया.

आड़े समय में चेतेश्वर पुजारा ने मेरा मनोबल बनाए रखा', भारतीय सीमर ने कहा 

पूर्व लेफ्ट-आर्म क्रिकेटर ने बताया कि कैसे एसीए ने क्रिकेट से अलग होने के बाद उनकी नए पेशे से जुड़ने में मदद की. डोहर्टी ने कहा कि एसोसिएशन ऑफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का योगदान बहुत ही अविश्वसनीय है. वास्तव में क्रिकेट से अलग होने के बाद बहुत ही कष्टकारी होता है. और विचार लगातार आपके जहन में आते रहते हैं कि  आगे क्या होगा, पैसा कैसे आएगा और मेरा जीवन कैसे दिखेगा. 

CSK को याद आयी सुरेश रैना की आतिशी पारी, पोस्ट की तस्वीर, Video से लुत्फ उठाएं

डोहर्टी ने कहा कि ऐसे में वास्तव में प्लेयर डवलपमेंट मैनेजर आपका मार्गदर्शन करते हैं. एसीए में वित्तीय मदद के रूप में मुझे पढ़ाई के लिए भी मदद मिली. यह राशि उस हिस्से को भी कवर करता है, जिसकी जरूरत मेरे जीवन के अगले हिस्से के लिए पड़ी. इसमें वह फीस भी शामिल है, जो जारी प्रशिक्षण के लिए खर्च की जा रही है. बता दें कि डोहर्टी ने खेले चार टेस्ट में 7 विकेट चटकाए, जबकि वनडे में उन्होंने 55 और टी20 में 60 विकेट लिए. साल 2016-17 के आखि में उन्होंने संन्यास का ऐलान किया. 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com