चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Gen Bipin Rawat) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है. जिससे पूरा देश को दुख पहुंचा है. क्रिकेटर्स भी इस घटना से आहतक हो गए हैं. पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह बेहद दुखद है, जनरल बिपिन रावत और श्रीमती मधुलिका रावत के परिवार के साथ दिल दुखता है, इस दुखद हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है... ईश्वर उन्हें इस नुकसान से निपटने की शक्ति दे .'
जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, युवराज सिंह बोले- असामयिक निधन से गहरा दुख पहुंचा..
This is so tragic. Heart goes out to the family of Gen Bipin Rawat and Mrs. Madhulika Rawat. My deepest condolences to those who lost their loved ones in this tragic accident. May God give them strength to cope with this loss https://t.co/TMSUEpMlSk
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 8, 2021
भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस दुख भरे खबर से आहत हुए हैं. कोहली ने लिखा, 'एक दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत जी और अन्य अधिकारियों के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ. मित्रों और परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'
Deeply saddened by the untimely demise of CDS Bipin Rawat ji and other officials in a tragic helicopter crash. My deepest condolences to the friends & family members.
— Virat Kohli (@imVkohli) December 8, 2021
सहवाग (Virendra Sehwag) ने कू ऐप पर इस बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त की है. सहवाग ने लिखा, 'दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में श्री #BipinRawat ,उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के 11 जवानों के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. राष्ट्र के लिए उनकी अद्भुत सेवा के लिए आभार। ओम शांति'.
पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी इस घटना को सुनकर काफी दुखी हैं, उन्होंने कू ऐप पर अपनी भावनाएं वयक्त की है. प्रसाद ने लिखा, 'कुछ पुरुष ऐसे होते हैं जो हमारे परिवार के लोगों की तरह महसूस करते हैं. हमारे सुरक्षा बल एक परिवार की तरह महसूस करते हैं और दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुखी हूं. परमात्मा उन वीरों को सद्गति प्रदान करें जिन्होंने अपनी जान गंवाई.'
A very sad day for the nation as we have lost our CDS,General Bipin Rawat Ji in a very tragic accident.He was one of the bravest soldiers,who has served the ???????? country with utmost devotion.His exemplary contributions & commitment cannot be put into https://t.co/z3ynHStdQC
— Sunil Joshi | ಸುನಿಲ್ ಜೋಶಿ (@SunilJoshi_Spin) December 8, 2021
भारत के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी ने ट्वीट कर इस घटना पर रिएक्ट किया है. जोशी ने लिखा,
'देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है. वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ देश की सेवा की है. उनका अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता देश कभी नहीं भूला पाएगा.'
Deeply disturbed by the news of the IAF Mi-17V5 helicopter crash in which Chief Defence Staff Gen #BipinRawat and his wife were traveling along with Armed Forces Personnel.
— Ishant Sharma (@ImIshant) December 8, 2021
My thoughts and condolences to the family and loved ones of the lives lost on-board! pic.twitter.com/AhSS6Mdb3C
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस घटना पर रिएक्ट करते हुए दुख जाहिर की है.
Deeply saddened to hear about the demise of Sh. #BipinRawat and his wife in a tragic helicopter crash. The nation will always be grateful to Gen. Rawat for his service to the nation. Om Shanti
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 8, 2021
Jai Hind pic.twitter.com/b4qwfAW2Kz
भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी इस दुख भरी घड़ी में ट्वीट करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. जडेजा ने लिखा, 'सीडीएस बिपिन रावत का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है. इस दुख की घड़ी में मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'
CDS Bipin Rawat's passing is a big loss to the nation. In this moment of grief I offer my condolences to all the families who lost their loved ones in this unfortunate tragedy and praying for the speedy recovery of Gp Capt Varun Singh
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 8, 2021
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत का निधन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं