चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Gen Bipin Rawat) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है. दुर्घटना में जनरल रावत उनकी पत्नी सहित 14 लोग भारतीय वायुसेना (IAF) के जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे. जनरल बिपिन रावत के निधन पर क्रिकेट जगत भी शोकाकुल है. भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और हमारे सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों के दुखद और असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनके परिवारों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.'
Deeply saddened by the tragic and untimely demise of Chief of Defence Staff Gen. Bipin Rawat, his wife Mrs. Madhulika Rawat and 11 other personnel of our armed forces. My deepest condolences to their families and well-wishers
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 8, 2021
इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने भी निधन पर दुख जाहिर की है. सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में श्री #बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के 11 जवानों के निधन के बारे में सुनकर अत्यंत दुख हुआ. राष्ट्र के लिए उनकी अद्भुत सेवा के लिए आभार. शांति..'
Extremely pained to hear about the passing away of Shri #BipinRawat , his wife Madhulika Rawat and 11 army personnel in the tragic helicopter crash. Gratitude for his wonderful service to the nation. Om Shanti pic.twitter.com/XoCK64Q9wg
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 8, 2021
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर भी इस घटना से काफी दुखी हैं. उन्होंने दुख भरी खबर पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह बेहद दुखद है, जनरल बिपिन रावत और श्रीमती मधुलिका रावत के परिवार के साथ दिल दुखता है, इस दुखद हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है... ईश्वर उन्हें इस नुकसान से निपटने की शक्ति दे .'
This is so tragic. Heart goes out to the family of Gen Bipin Rawat and Mrs. Madhulika Rawat. My deepest condolences to those who lost their loved ones in this tragic accident. May God give them strength to cope with this loss https://t.co/TMSUEpMlSk
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 8, 2021
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरे देश शोकाकुल है. रावत जी के निधन की खबर को सुनकर हर तरफ से लोग रिएक्ट कर रेह हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और इसपर अपनी भावनाएं वयक्त की है. उन्होंने कहा है कि वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है.
यह भयावह घटना आज दोपहर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में घटित हुई. जब Mi सीरीज के हेलीकॉप्टर नीलगिरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
मुंबई टेस्ट में इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने इंटरव्यू में किए कई बड़े
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं