
भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. सोमवार को बोर्ड ने ऐलान किया है कि लीग 17 मई को दोबारा से शुरू हो रहा है, जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा. बोर्ड के नए शेड्यूल के बाद सभी फ्रेंचाइजियों की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर सवाल उठ रहे है. मंगलवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों ने हवाले से दावा किया कि बोर्ड और फ्रेंचाइजी अपने-अपने स्तर पर खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं. वहीं अब एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 26 मई से पहले अपने सभी खिलाड़ियों को वापस आने के लिए कहा है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने कहा है कि वह अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक स्वदेश वापस लाना चाहता है. आईपीएल 2025 के इस साल के संस्करण में कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका के 20 खिलाड़ी हैं, लेकिन मंगलवार (13 मई) को उनमें से आठ को 11 जून से लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए टीम में चुना गया है.
दक्षिण अफ्रीकी टीम टीम के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने मंगलवार को कहा,"आईपीएल और बीसीसीआई के साथ प्रारंभिक समझौता 25 मई को फाइनल के साथ था, हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को लौटेंगे ताकि 30 तारीख को उड़ान भरने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल सके. हमारे दृष्टिकोण से कुछ भी नहीं बदला है."
कॉनराड ने आगे कहा,"मुझसे अधिक वेतनमान वाले लोगों, यानी क्रिकेट निदेशक (हनोक एनकेवे) और फोलेत्सी मोसेकी (सीएसए सीईओ) के बीच यह चल रही बातचीत है, इसलिए वे इससे निपट रहे हैं. लेकिन जैसा कि स्थिति है, हम उस पर पीछे नहीं हट रहे हैं, मुझे नहीं लगता. हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को वापस आ जाएं और उम्मीद है कि यह सफल होगा."
कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) मार्को जानसन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्कराम (लखनऊ सुपरजायंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कैगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), रयान रिकेलटन (मुंबई इंडियंस) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) को डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में रखा गया है.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ़ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है और टीम अपना आखिरी मैच 25 मई को गत चैंपियन केकेआर के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में माना जा रहा है कि मुल्डर 26 मई को वापसी करने वाले खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं. एलएसजी खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा ही संभव हो सकता है क्योंकि आरसीबी के खिलाफ 27 मई को खेले जाने वाले अपने आखिरी गेम के बावजूद उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी संभावना काफी कम है.
जब सीएसए के एक वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के साथ बातचीत चल रही है. सीएसए के क्रिकेट निदेशक एनोच नक्वे ने बताया, "हम अभी भी आईपीएल और बीसीसीआई के साथ चर्चा कर रहे हैं." चयनित खिलाड़ियों को 31 मई को अरुंडेल (इंग्लैंड का एक शहर) में इकट्ठा होने के लिए कहा गया है. वे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 7 जून को लंदन जाने से पहले 3-6 जून तक जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे.
डब्ल्यूटीसी फाइनल की टीम में चुने जाने वाले खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल में अन्य दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस (चेन्नई सुपर किंग्स में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी), फाफ डु प्लेसिस और डोनोवन फरेरा (दिल्ली कैपिटल्स), गेराल्ड कोएत्ज़ी (गुजरात टाइटन्स), क्विंटन डी कॉक और एनरिक नॉर्टजे (कोलकाता नाइट राइडर्स), डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के (लखनऊ सुपर जायंट्स), नांद्रे बर्गर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (राजस्थान रॉयल्स) और हेनरिक क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद) हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के विदेशी खिलाड़ी कब लौटेंगे वापस? सामने आया ये अपडेट
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: "कभी पसंद नहीं किया..." पूर्व भारतीय कोच ने विराट कोहली को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं