IPL 2021: एडम जंपा सहित तीन ऑस्ट्रेलियाई पहले ही आईपीएल छोड़कर जा चुके हैं.
मेलबर्न: क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) के प्रमुख निक हॉकले ने सोमवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) समाप्त होने के बाद कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित भारत से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को स्वदेश लाने के लिये चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने की अभी उनकी कोई योजना नहीं है. हॉकले ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह टिप्पणी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के दो खिलाड़ियों के इस खतरनाक वायरस के लिये पॉजिटिव पाये जाने की खबर से पहले आयी थी. इस कारण केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच आज खेले जाने वाला वाला मैच स्थगित कर दिया गया.
RR vs SRH: मनीष पांडे ने अजीबोगरीब शॉट मारकर लगाया चौका, देखकर गेंदबाज भी हंसने लगा..देखें Video
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के केकेआर के साथियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर का परीक्षण पॉजिटिव आया है. मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज क्रिस लिन ने हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से 30 मई को समाप्त होने वाले आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिये चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने का आग्रह किया था.
IPL 2021: जोस बटलर का धमाका, 64 गेंद पर 124 रन, लगाए 8 छक्के, देखें Video
हॉकले ने मेलबर्न रेडियो एसईएन से कहा, ‘‘अभी चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ, खिलाड़ियों और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के साथ संपर्क में हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सब कुछ ठीक है और लोगों को पूरी जानकारी मिल सके.' उन्होंने कहा, ‘हम खिलाड़ियों के संपर्क में हैं और वे अच्छा महसूस कर रहे हैं. वे बीसीसीआई के बायो बबल में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.'
DDCA के ग्राउंड स्टाफ के 5 सदस्य पॉजिटिव, CSK के दो स्टाफ मेंबर भी संक्रमण की चपेट में
बता दें कि सोमवार को केकेआर के दो खिलाड़ियों को डीडीसीए के ग्राउंड स्टॉफ के संक्रमित होने के बाद टीमों में कोरोना को लेकर और डर बैठ गया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा उड़ानें स्थगित किए जाने के बाद तीन कंगारू क्रिकेटर एडम जंपा, एंड्रयू टाई और केन रिचर्डसन ने बीच टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था. वहीं, सोमवार रात को केकेआर और आरसीबी के मुकाबले को भी स्थगित कर दिया गया है. इस स्थिति के बाद अब यह सवाल फिर से जोर पकड़ने लगा है कि क्या आईपीएल को बीच में ही रोक दिया जाना चाहिए.
VIDEO: कुछ दिन पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.