
Corbin Bosch, South Africa vs Pakistan, 1st Test: कॉर्बिन बॉश ने इतिहास रच दिया है. वह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए 4 विकेट लेने और अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बीते कल (27 दिसंबर 2024) वह पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 93 गेंदों का सामना किया. इस बीच 87.10 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 81 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 15 खूबसूरत चौके निकले.
बल्लेबाजी से पहले गेंदबाजी में कॉर्बिन बॉश का जलवा देखने को मिला था. टीम के लिए उन्होंने पहली पारी में कुल 15 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 4.20 की इकोनॉमी से 63 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उनके शिकार विपक्षी टीम के कप्तान शान मसूद के अलावा सऊद शकील, आमिर जमाल और नसीम शाह बने.
Dream Start for Corbin Bosch in International Cricket !!
— Abhishek Mahla (@_abhishek_mahla) December 26, 2024
Wicket on the first ball for the Debutant 🔥 #SAvPAK pic.twitter.com/ioeApm4Oog
पहली पारी में 301-10 रन बनाने में कामयाब रही अफ्रीकी टीम
पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में मिले 211-10 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में 301-10 रन बनाने में कामयाब रही. एक समय लग रहा था कि अफ्रीकी टीम भी 250 के आस-पास सिमट जाएगी, लेकिन नौवें क्रम पर आकर कॉर्बिन बॉश ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, मैच का पूरा रुख ही बदल गया. नतीजा ये रहा कि अफ्रीकी टीम पहली पहली पारी में 300 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही.
एडन मार्क्रम का भी रहा जलवा
मैच के दौरान जहां कॉर्बिन बॉश ने अर्धशतक जमाया. वहीं एडन मार्क्रम ने भी पारी का आगाज करते हुए 144 गेंद में 89 रन की उम्दा पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 15 खूबसूरत चौके देखने को मिले. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा तीसरे सर्वोच्च स्कोरर कैप्टन टेम्बा बावुमा रहे. उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 74 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- 'अहंकार में आकर उन्हें बेंच पर बैठा दिया', पाकिस्तान को किस खिलाड़ी की है जरूरत? शोएब अख्तर ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं