
Chris Morris' all-time T20 XI: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने (SA all rounder Chris Morris) ने ऑल टाइम टी-20 XI का ऐलान किया है. स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में मॉरिस ने ऑल टाइम बेस्ट इलेवन (Chris Morris' all-time T20 XI) की घोषणा की है. अपने द्वारा चुनी गई बेस्ट इलेवन में मॉरिस ने भारत के 5 खिलाड़ियों को जगह दी है. भारत के खिलाड़ियों में मॉरिस ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, धोनी, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है.
...तो रोहित और विराट सबसे पहले खुद का नुकसान करेंगे, 83 विश्व कप विजेता ऑलराउंडर ने कहा
मॉरिस ने धोनी (MS Dhoni) को कप्तान भी बनाया है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के ऑल राउंडर ने क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स को जगह दी है. वेस्टइंडीज के पोलार्ड के अलावा लसिथ मलिंगा भी मॉरिस की पसंद बने हैं.
स्पिनर के तौर पर क्रिस मॉरिस ने अपनी इस टीम में सुनील नरेन को जगह दी है. ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली भी इस मॉरिस की टीम में शामिल हैं. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी मॉरिस की ऑल टाइम बेस्ट टी-20 इलेवन में शामिल नहीं है, जो यकीनन चौंकाने वाली बात है.
इसके साथ-साथ मॉरिस ने न्यूजीलैंड की टीम से भी किसी को इस टीम के लायक नहीं माना है. वहीं, इंग्लैंड से भी मॉरिस ने अपनी पसंद की इस टीम में जगह नहं दी है.
क्रिस मॉरिस ऑल टाइम टी20 इलेवन:
रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, कीरोन पोलार्ड, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, ब्रेट ली और लसिथ मलिंगा
मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं