SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के ऐलान के समय भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने 5 ऐसे युवा खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी की हैं जिन्हें आने वाले समय में भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि शुक्रवार को चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर जैसे टैलेंटेड खिलाड़ियों को जगह मिली. ये दोनों खिलाड़ी पहली बार वनडे टीम में शामिल हुए हैं. टीम इंडिया के ऐलान के समय चीफ सिलेक्टर ने साफ किया कि आने वाले समय में कुछ और ऐसा युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें आने टीम में मौका मिल सकता है. दरअसल चेतन शर्मा ने उन 5 खिलाड़ियों के नाम लिए हैं जिन्हें मौका मिल सकता है. वो 5 खिलाड़ी हर्षल पटेल, शाहरुख खान, ऋषि धवन, रवि बिश्नोई और अवेश खान हैं.
बता दें कि ये सभी खिलाड़ी घरेलू स्तर पर लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और अपने परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीत चुके हैं. यही नहीं चयनकर्ता भी अब इन्हें मौका देने के बारे में सोच रहे हैं. हर्षल पटेल (Harshal Patel) की बात करें तो इस गेंदबाज ने आईपीएल में धमाल मचा दिया. आईपीएल 2021 में हर्षल ने हैट्रिक विकेट भी हासिल की और 32 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं.
Special thanks to all the coaches, support staff and to the entire team! Thank you R.Prasanna for your belief and support.
— Shahrukh Khan (@shahrukh_35) November 23, 2021
We make it two in a row!
This one is special (2/2) pic.twitter.com/jqnre3pfzK
शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
शाहरूख खान ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिनके बारे में मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बात की है. शाहरूख ने अपनी काबिलियत घरेलू क्रिकेट में दिखाई है. खासकर जिस अंदाज में मैच को फिनिश करने का हुनर उन्होंने दिखाया है उसे देखकर चयनकर्ता हैरान हैं. आने वाले समय में यकीनन शाहरूख टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे. शाहरुख खान ने तमिलनाडु को यैद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी शाहरूख ने फिनिशर की भूमिका निभाई और 186.02 के स्ट्राइक रेट के साथ 253 रन बनाए थे.
अब हरभजन ने लगाया बीसीसीआई पर यह बड़ा आरोप, पूर्व ऑफी ने कुछ दिन पहले ही लिया था संन्यास
ऋषि धवन
विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषि धवन ने तो अपने परफॉर्मेंस से धमाल मचा दिया. ऋषि ने अपनी टीम हिमाचल को चैंपियन भी बनाया और अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से चयनकर्ताओं को उनके बारे में फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया. विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषि ने 458 रन और कुल 17 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे.
रवि बिश्नोई
एक और स्पिनर जो टीम इंडिया में आने के लिए दरवाजे पर खड़ा है, वह कोई और नहीं बल्कि रवि बिश्नोई हैं. बिश्नोई का परफॉर्मेंस हाल के समय में शानदार रहा है. आईपीएल 2021 में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दिखा दिया था कि आने वाला समय उनका है. युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने आईपीएल में धोनी जैसे बल्लेबाज को अपनी गुगली में फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई थी. उनकी गेंदबाजी को देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलेगी.
कैसा है जोहान्सबर्ग में भारतीय टीम का रिकॉर्ड, आंकड़ों की मानें तो इसी मैच में हो सकती है सीरीज फतह
अवेश खान
तेज गेंदबाज अवेश खान (Avesh Khan) भी टीम इंडिया में आने को लेकर दरवाजे खटखटा रहे हैं. आवेश अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जा रहे हैं. आईपीएल में उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार परफॉर्मेंस किया है. आवेश की तेजी के कारण ही उन्हें 'इंदौर एक्सप्रेस' के नाम से जाना जा रहा है. वैसे, आवेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में मौका मिला था. लेकिन डेब्यू नहीं कर पाए थे. उम्मीद है कि आनेवाले समय में आवेश टीम इंडिया में अपनी जगह बना भी पाएंगे और डेब्यू भी करेंगे.
'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्या है पूरा सच.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं