
4.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ फाफ़ ने इस ओवर में लगाया तीसरा बाउंड्री| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को आगे निकलकर गेंद को लॉन्ग ऑफ फील्डर के ऊपर से खेला| बल्ले और बॉल का हा शानदार संपर्क बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
4.4 ओवर (0 रन) फुल टॉस डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
4.3 ओवर (4 रन) एक और लैप शॉट!! इस बार तेज़ गति की गेंद पर खेला गया शॉट!! पिछली गेंद का एक्शन रिप्ले| फाइन लेग बाउंड्री पर कोई फील्डर नहीं जिसकी वजह से एक आसान सी बाउंड्री मिल गई|
4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! अपना पसंदीदा शॉट लगाते हुए फाफ़ यहाँ पर| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को फाइन लेग की दिशा में लैप शॉट खेला| बल्ले पर लगकर गेंद गई सीधे एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
4.1 ओवर (1 रन) इनस्विंगर! अली ने उसे लेग साइड पर टहलाया और गैप में मारकर पहला रन पूरा किया|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को फाफ़ डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाती हुई शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के हाथ में गई, रन नही हो सका|
मोईन अली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
3.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला झटका यहाँ पर चेन्नई को लगता हुआ| रुतुराज का एक और फ्लॉप शो!!! फ़िज़ को मिली उनकी पहली विकेट| मिड ऑफ़ फील्डर द्वारा पकड़ा गया एक आसान सा कैच| लेंथ बॉल थी जिसे आगे आकर मिड ऑन के ऊपर से मारने गए| गेंद की उछाल को परख नहीं पाए और बाले के उपरी हिस्से को लगाकर हवा में खिल गई गेंद जहाँ फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 25/1 चेन्नई|
3.4 ओवर (1 रन) इस बार पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला और रन के लिए भाग खड़े हुए| फील्डर का फिर से थ्रो आया लेकिन बल्लेबाज़ तबतक अंदर आ गए थे|
3.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन पर खेला आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से और फील्डर ने उसे फील्ड करते हुए थ्रो किया| बल्लेबाज़ सही समय पर क्रीज़ में घुस गए|
3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
3.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को लगती हुई लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन मिला| एलबीडबल्यू की हुई अपील अम्पायर ने नकारा|
2.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फाफ़ ने स्क्वायर की ओर खेलकर 1 रन लिया|
2.5 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
2.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए 1 रन निकाला|
2.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
2.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
2.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
1.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहला मैस्किमम फाफ के बल्ले से आता हुआ| आगे और गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में हीव किया| धीमी गति की थी गेंद जिसे पढ़ लिया था और सामने की तरफ मारने में कामयाब हुआ| छह रन प्राप्त कर लिए| बेहतरीन टाइमिंग फाफ द्वारा देखने को मिली| 14/0 चेन्नई|
1.5 ओवर (1 रन) कट किया ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ जहाँ फील्डर तैनात थे| एक ही रन से बल्लेबाज़ को संतुष्ट होना पड़ेगा|
1.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
1.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
1.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में फाफ ने खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
1.1 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर आया पहला सिंगल| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया और गैप हासिल हुआ| एक रन का मौका बन गया|
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए चेतन सकरिया...
0.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| फील्डर के हाथ में टप्पा खाती हुई गेंद गई| बल्लेबाजों को रन का मौका नही मिल पाया|
0.5 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से रोका|
0.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन गति से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे|
0.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
0.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद टप्पा खालकर थर्ड मैन फील्डर के हाथ में गई|
0.1 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा!! हवा में गेंद!! स्लिप की ओर गई| राहुल तेवतिया के पास एक मौका लेकिन चूक गए और चौका मिल गया| पहली गेंद, पहला लक और पहली बाउंड्री| एक टफ चांस था लेकिन फील्डर तेवतिया उसे लपक सकते थे| अपने दाएं ओर फुल स्ट्रेच डाईव भी लगाई लेकिन उनके हाथों से सटते हुए निकल गई गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की ओर, वहां पर फ़िज़ का गेंद को रोकने का प्रयास लेकिन वो भी चूक गए| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को रुतु दूर से ही ड्राइव लगाने चले गए थे पहली ही गेंद पर और भाग्य का साथ मिला|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ राजस्थान की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर जयदेव उनादकट तैयार...
राजस्थान प्लेइंग-XI- जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन, डेविड मिलर, रियान पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकरिया, मुस्तफ़िज़ुर रहमान
चेन्नई प्लेइंग-XI- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाति रायुडू, एमएस धोनी, रवीन्द्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
एमएस धोनी ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं| रुतुराज पर कहा कि वो खराब शॉट खेलकर आउट नहीं हो रहे इसलिए उनका समर्थन करना हमारी ज़िम्मेदारी है और हम उन जैसे ख़िलाड़ी को बैक अप करेंगे| इस पिच पर कहा कि इसपर देखना होगा कि कैसे बिहेव करती है और ड्यू आती है या नहीं| अगर नहीं आती है तो ठीक है लेकिन अगर गिरना शुरू हो जाती है तो बड़े स्कोर की ओर जाना होगा|
टॉस जीतकर बात करने आये राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| जैसा कि हमने पिछले मुकाबले में भी टॉस जीतकर किया था| हमारे पास ऐसी बल्लेबाज़ी है जो बोर्ड पर लगे हुए रन को चेज़ करने में महारथ रखती है| टीम में बदलाव के बारे में संजू सैमसन ने बताया कि हम सेम टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे|
टॉस – संजू सैमसन ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
सभी चीज़ अपनी जगह लेकिन आज के मैच में क्या दर्शकों को जिसका इंतज़ार है वो बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आयेंगे या नही? ये तो समय ही बताएगा| फ़िलहाल मुंबई के मैदान पर छक्के और चौके की बरसात आने की पूरी उम्मीद है और बरसान बाउंड्री की हो भी क्यों नही एक ओर रैना, फाफ डु प्लेसिस और मोईन अली जैसे बल्लेबाज़ी अपने पूरे फॉर्म में हैं तो दूसरी ओर खुद कप्तान संजू सैमसन, डेविड मिलर, जोस बटलर और पिछले मुकाबले के हीरो क्रिस मॉरिस बड़े-बड़े हिट लगाने में महारथ रखते हैं| तो तैयार हो जाइए महामुकाबले का पूरा मज़ा उठाने के लिए|
दोनों ही टीमों के बीच हुए अबतक के 23 मुकाबलों में से 14 जीत चेन्नई जबकि 9 जीत राजस्थान के खाते में गई है जिसे आज सैमसन एंड आर्मी सुधारना चाहेगी| वहीँ चेन्नई के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उनके दिग्गज गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी टीम के साथ जुड़ चुके हैं और आज उनके खेलने के मौके भी बन सकते हैं| वहीँ पिछले मुकाबले में क्रिस मॉरिस की शानदार बल्लेबाज़ी के दमपर दिल्ली को मात देने के बाद राजस्थान के हौंसले काफी बुलंद होंगे|
हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबले नम्बर 12 में जहाँ चेन्नई और राजस्थान के बीच एक शानदार मैच वानखेड़े के मैदान पर होने जा रहा है| दोनों ही टीमों के खाते में अबतक 1-1 जीत दर्ज है जिसे आगे बढाने के लिए आज दो विकेटकीपर कप्तानों के बीच महासंग्राम होने वाला है| एक तरफ होंगे तलाईवा धोनी तो दूसरी ओर युवा संजू सैमसन| दोनों ही टीमों की नज़र आज के इस मुकाबले को जीतने पर होगी साथ ही साथ वो अपने नेट रन रेट को भी बेहतर करना चाहेंगे|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! क्लासिकल फाफ!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने| गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 19 रनों का एक महंगा ओवर हुआ समाप्त| 44/1 चेन्नई|