![CSK Vs GT: अप्रासंगिक हो चुकी चेन्नई के खिलाफ गुजरात की नजर "प्राथमिकता" मजबूत करने पर CSK Vs GT: अप्रासंगिक हो चुकी चेन्नई के खिलाफ गुजरात की नजर "प्राथमिकता" मजबूत करने पर](https://c.ndtvimg.com/2022-04/rhqg6kq8_hardik-pandya-bcci_625x300_23_April_22.jpg?downsize=773:435)
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आज रविवार को खेले जाने वाले दिन के पहले मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट में अप्रासंगिक हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस से होगा, जो गणीतिय आधार पर प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है. और हार्दिक पांड्य एंड कंपनी की इस मुकाबले में नजर खुद की स्थिति और मजबूत करते टेबल में अपने प्वाइंट्सों की संख्या 20 करने पर पर होगी. गुजरात की प्राथमिकत बचे मैचों में खुद को हर हाल में नंबर एक पर बरकरार रखने पर है क्योंकि प्ले-ऑफ में नंबर एक पर रहने वाली टीम एक मैच जीतने पर सीधा फाइनल में जगह बना लेती है. ऐसे में गुजरात किसी भी पहलू से इलिमिनेटर राउंड का मैच खेलने से बचना चाहेगी.
जब सायमंड्स ने पूरा नहीं होने दिया टीम इंडिया का सपना, जाने दिवंगत क्रिकेटर की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड: गुजरात नयी टीम है, तो ऐसे में दोनों की एक बार ही भिड़ंत हुयी है और इसमें गुजरात जीता है. गुजरात को टॉप पर रहने का मनोवैज्ञानिक लाभ भी है. जहां तक अभी तक टूर्नामेंट की बात है, तो चेन्नई खेले 12 में से 4 मैच जीता है, तो 8 में उसकी हार हुयी है, जबकि गुजरात टीम इतने ही मैचों से 9 मैच जीतकर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफायी कर चुकी है.
पिच रिपोर्ट: वानखेड़े स्टेडियम के आज के मुकाबले की पिच रनों से भरपूर है. हालांकि, स्पिनरों के लिए यहां मदद रहेगी क्योंकि यह मुकाबला दोपहर में खेला जाएगा. जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है. ऐसे में आज अच्छे रन बनते देख सकते हैं.
साइमंड्स के निधन की खबर से क्रिकेट जगत में शोक, सोशल मीडिया पर क्रिकेटरों ने किया याद
ये खिलाड़ी हो सकते हैं X फैक्टर: दो खिलाड़ी दोनों के लिए अहम हैं. गुजरात के लिए यूपी के लेफ्टी पेसर यश दयाल मुकाबले की टोन अपनी टीम के लिए सेट कर सकते हैं. वहीं, चेन्नई के भीतर अगले कप्तान को लेकर ऋतुराज गायकवाड़ के नाम की चर्चा हो चली है, जो बताता है ड्रेसिंग रूम में उनका कद. पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ गायकवाड़ ने 48 गेंदों पर 73 रन बनाए थे. ऐसे में यह मुकाबला दोनों के बीच खासा होगा.
दोनों टीमों की यह है संभावित इलेवन:
चेन्नई: 1. ऋतुराज गायकवाड़ 2. डेवन कॉनवे 3. रॉबिन उथप्पा 4. मोइन अली 5. अंबाती रायुडु 6. शिवम दुबे 7. एमएस धोनी (कप्तान) 8. ड्वेन ब्रावो 9. सिमरजीत सिंह 10. मुकेश चौधरी 11. केएम आसिफ
गुजरात: 1. ऋद्धिमान साहा 2. शुबमन गिल 3. मैथ्यू वेड 4. हार्दिक पांड्या 5. डेविड मिलर 6. राहुल तेवतिया 7. राशिद कान 8. साई किशोर 9. अल्जारी जोसेफ 10. यश दयाल 11. मोहम्मद शमी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं