IPL 2024 Playoff Qualification Scenarios Explained: आईपीएल 2024 के 59 मुकाबले बीत जाने के बाद प्लेऑफ का समीकरण काफी दिलचस्प हो गया है. आप पूरे विश्वास के साथ नहीं कह सकते हैं कि कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर रही हैं. लाखों लोगों की चहेती चेन्नई सुपर किंग्स का भी कुछ यही हाल है. जारी सीजन में सीएसके का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है. मौजूदा समय में वह टॉप-4 में काबिज है. इसके बावजूद उसके ऊपर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अब सोच रहे होंगे कैसे. तो उसके लिए आपको अंकतालिका का यह गणित समझना होगा.
टूर्नामेंट के 59 मुकाबले बीत जाने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम 16 (+1.453) अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खाते में भी 16 (+0.476) अंक हैं. लेकिन रन औसत कमजोर होने की वजह से वह दूसरे स्थान पर स्थित है. अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो माना जा रहा है कि इन दोनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है.
मेन पेच तीसरे और चौथे स्थान के लिए फंसा हुआ है. यहां फिलहाल 6 टीमों की दावेदारी दिख रही है. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद (14) और चेन्नई सुपर किंग्स (12) के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स (12), लखनऊ सुपर जायंट्स (12), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (10) और गुजरात टाइटंस (10) की टीम ताल ठोक रही है.
टूर्नामेंट में चेन्नई की टीम को अभी दो मुकाबले खेलने हैं. अगर उसको दोनों मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ता है तो उसका खेल करीब-करीब समाप्त है. क्योंकि उसके पीछे दिल्ली और लखनऊ की टीम भी 12-12 अंकों के साथ सेम स्टेज पर खड़ी है. अगर एक भी टीम को जीत मिलती है तो वह सीएसके से ऊपर चली जाएगी.
फिलहाल तीसरे और चौथे स्थान के लिए सभी टीमों के बीच संघर्ष जारी है. सीएसके की पूरी कोशिश रहेगी कि वह अपने अगले दोनों मैचों को अच्छे रन औसत से जीतते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करे.
टीम को शेष बचे अपने दोनों मुकाबलों राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलने हैं. राजस्थान की टीम इस साल बेहतरीन लय में नजर आ रही है. वहीं बेंगलुरु ने भी पिछले कुछ मुकाबलों से जीत की लय दोबारा पकड़ ली है. ऐसे में सीएसके की टीम का आगे का सफर काफी दुर्गम है.
यह भी पढ़ें- इस IPL टीम ने रोक रखा है भारतीय स्टार का पैसा, मुरलीधरन-जयवर्धने भी इंतजार में, लौटाना होगा बहुत सारा रुपया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं