
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि इससे खेल पर असर होगा
आईसीसी ने हाल ही में बल्ले के आकार को लेकर नया नियम बनाया है
डेविड वार्नर जैसे बल्लेबाजों को बल्ले में बदलाव को बाध्य होना पड़ेगा
यह भी पढ़ें : INDvsAUS: इंदौर में भी टीम इंडिया नहीं देगी ऑस्ट्रेलियाई टीम को वापसी का मौका! ये रहे कारण
द्रविड़ ने कहा, हां, इसका (बल्ले के आकार में बदलाव का) असर होगा. खेल के नतीजों पर असर पड़ेगा. हालांकि बदलाव काफी बड़े नहीं हैं, क्योंकि कुछ ही खिलाड़ी हैं जो ऐसे बल्लों का इस्तेमाल करते हैं. यह अच्छा फैसला है. दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि बल्ले के आकार के अलावा भी कई ऐसे चीजें है जो खेल को प्रभावित करती हैं.
VIDEO:मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज और पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान द्रविड़ ने कहा, पिच की प्रकृति और बाउंड्री का आकार भी मायने रखता है. आईसीसी ने खेलने के हालात में कई बदलाव किए हैं. जिसमें बल्ले के आकार को सीमित करना भी शामिल है. इससे डेविड वार्नर जैसे बल्लेबाजों को अपने बल्ले में बदलाव करने को बाध्य होना होगा. महिला आईपीएल टूर्नामेंट के फायदों पर द्रविड़ ने कहा, हां, यह अच्छा विचार है. इससे खिलाड़ियों का बड़ा पूल बनेगा तथा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फायदा होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं