विज्ञापन

Champions Trophy: क्या बाबर, शाहीन, हारिस, नसीम के खराब प्रदर्शन के चलते हारी पाकिस्तान? कोच आकिब जावेद ने दिया चौंकाने वाला बयान

Aaqib Javed on Pakistan Cricket Team: पाकिस्तानी कोच से जब पूछा गया कि टीम की दुर्गति सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण हुई तो कोच ने खिलाड़ियों का बचाव किया.

Champions Trophy: क्या बाबर, शाहीन, हारिस, नसीम के खराब प्रदर्शन के चलते हारी पाकिस्तान? कोच आकिब जावेद ने दिया चौंकाने वाला बयान
Aaqib Javed: आकिब जावेद ने पाकिस्तानी टीम के सीनियर खिलाड़ियों को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है

Aaqib Javed Reaction on Pakistan Team Performance: पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच और राष्ट्रीय चयनकर्ता आकिब जावेद ने बुधवार को कहा कि सैम अयूब और फखर जमां के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से चैंपियंस ट्रॉफी में राष्ट्रीय टीम के अभियान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. आकिब ने कहा कि सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बावजूद टीम अपने अभियान का जीत के साथ अंत करने के लिए प्रतिबद्ध है. पाकिस्तान गुरुवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश से खेलेगा.

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले की पूर्व संध्या पर मीडिया के सामने आए पाकिस्तानी कोच से जब पूछा गया कि टीम की दुर्गति सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण हुई तो कोच ने खिलाड़ियों का बचाव किया. आकिब से पूछा गया कि जो सीनियर खिलाड़ी है, बाबर आजम, रिजवान, शाहीन, नसीम, हारिस, ये उस तरह का प्रदर्शन नहीं दिखा पाते और पाकिस्तान की हार की मुख्य वजह, इनका प्रदर्शन ना करना है.

इस सवाल का जवाब देते हुए आकिब ने कहा,"बिल्कुल ठीक कह रहे हैं आप. आम इंसान को जो ग्राउंड में खेल नहीं रहा और मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं है, उसको कारण चाहिए ना कि ये टीम हारी है, इसका हमें कारण बताओ, ये वो एक दो तीन लोग हैं, जिनकी वजह से यह टीम हारी है. ताकि आपको यह पता चल जाए कि हमें यह तो पता चल गया कि इनकी वजह से यह मैच हारे तो यह पूरी टीम हार रही है."

पाकिस्तान के अंतरिम कोच ने आगे कहा,"जहां तक आप बात कर रहे हैं, बाबर की, रिजवान की, शाहीन की, नसीम की या हारिस की, इस टीम को बनाने में जो हमारी सोच थी, वह यही थी कि हम अपनी बेस्ट जो पॉसिबल 11 है या 15 है वो बनाए." उन्होंने कहा,"इसमें कोई डाउट तो नहीं शाहीन, नसीम और हारिस यह तीन बॉलर्स, अगर आप किसी भी टीम के फास्ट बॉलर्स के नाम लिखें, इनके सामने रखें, तो ये फास्ट बॉलिंग ऑप्शन में सबसे अच्छे में से हैं."

आकिब जावेद ने आगे कहा,"मेरे लिए यही बड़ी एक हैरान करने वाला है कि हम 25 मैचे वाले को कह रहे हैं कि ये मोस्ट सीनियर लोग हैं. उन्होंने परफॉर्म नहीं किया. हां वो काफी टैलेंटेड हैं. अगर उनके आप रिकॉर्ड भी देखें तो ऐसा नहीं है कि वह कुछ करके नहीं आए. उस दिन से या ट्राई सीरीज से लेके, अब तक उस तरह की परफॉर्मेंस हमारी नहीं आ रही, यह एक हकीकत है."

आकिब जावेद ने आगे कहा,"ये आपके पांच वो लोग है, जिनको लोग हाई रेट करते हैं. उन्होंने हमारी उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया तो इसलिए तो हम हार गए. लेकिन आप यह नहीं कह सकते कि ये पांच जो है वो उनको टीम में नहीं होना चाहिए या आगे नहीं होना चाहिए."

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कौन सी टीमें होंगी आमने-सामने? हर्शल गिब्स ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें: AFG vs ENG: अफगानिस्तान ने उलटफेर कर बदला सेमीफाइनल का पूरा समीकरण, ये तीन टीमें रेस में, ऐसा है पूरा गणित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: