India vs Pakistan, Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से बीसीसीआई को पाकिस्तान दौरे के लिए अनुमति नहीं दी है. बीते दिनों ही खबर आई थी कि बीसीसीआई ने आईसीसी को एक मेल किया था, जिसमें उसने भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने की बात कही थी. आईसीसी ने इस मेल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फॉरवर्ड किया था. वहीं अब खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पत्र लिखकर अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने का कारण पूछा है.
बता दें, दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण, भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है. भारत आखिरी बार एशिया कप के लिए पाकिस्तान के दौरे पर गया था. इस साल की शुरुआत में, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि भारत पाकिस्तान की यात्रा तभी करेगा जब भारत सरकार इसकी अनुमति देगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से मेल मिलने के बाद पाकिस्तान सरकार से परामर्श किया है और पीसीबी इस मामले पर कड़ा रुख अपनाना चाहती है. जियो न्यूज के अनुसार, पीसीबी के एक सूत्र ने कहा,"यदि भारत की भागीदारी आईसीसी के राजस्व में योगदान देती है, तो पीसीबी की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, और पाकिस्तान-भारत मैचों के बिना, आईसीसी राजस्व को काफी नुकसान होगा."
रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड सरकार की सलाह के हिसाब से जाते हुए अपना एक कड़ा रुख पेश करना चाहता है और उसने पाकिस्तान के बाहर चैंपियंस ट्रॉफी के किसी भी मैच का प्रावधान करने वाले किसी भी "हाइब्रिड मॉडल" को स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है. इसके अलावा, इस बात की भी संभावना है कि पाकिस्तान "खेल को राजनीति के साथ मिलाने" और पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करने के लिए भारत में आईसीसी आयोजनों का पूरी तरह बहिष्कार करेगा.
बीसीसीआई ने आईसीसी से भारतीय क्रिकेट टीम का मैच हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का अनुरोध किया है, जिसका फाइनल संयुक्त अरब अमीरात के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने की संभावना है. लेकिन पिछले हफ्ते, पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट की मेजबानी की संभावना को यह कहकर खारिज कर दिया कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित करने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है.
मंगलवार को, आई कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया कि अगर पाकिस्तान आखिरी समय में पीछे हट गया तो दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए संभावित स्थानों के रूप में उभरे.
हालांकि, टूर्नामेंट को अगर पाकिस्तान से स्थानांतरित करके कही और किया जाता है तो, रिपोर्टों के अनुसार, ऐसी भी संभावना है कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से हट सकता है. भारत और पाकिस्तान ने अपनी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में भारत में खेली थी, जो एक सफेद गेंद की सीरीज थी और अब ज्यादातर आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में खेलते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "ऐसी पिच तैयार कर रहा..." भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए पर्थ की पिच कैसी होगी? क्यूरेटर ने किया ये खुलासा
यह भी पढ़ें: 12 छक्के और 12 चौके, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का आया तूफान, यह कारनामा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं