Javed Miandad on Champions Trophy Hybrid Model: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा भारतीय टीम के अगले साल पाकिस्तान में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पड़ोसी देश का दौरा करने से इंकार करने के बाद आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि, टूर्नामेंट को लेकर चल रही रस्साकशी खत्म हो गई है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिसकी पुष्ठी आईसीसी ने भी की है.
आईसीसी ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रास्ता साफ हो गया है और भारत और पाकिस्तान 2024 से 2027 तक के आयोजन तटस्थ स्थल पर खेलेंगे. इसका मतलब हुआ कि भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान, भारत दौरे पर नहीं आएगी और मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों का इस मामले पर रिएक्शन आना जारी है.
आईसीसी के फैसले से खुश हैं पाकिस्तानी दिग्गज
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने राहत जताई है कि आखिरकार चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर भारत के साथ गतिरोध खत्म करने में आईसीसी कामयाब रहा है. महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने कहा,"मुझे लगता है कि पीसीबी ने समझदारी दिखाई है और अलग थलग पड़ने की बजाय समाधान को चुना. इसमें पीसीबी को बीसीसीआई से ज्यादा फायदा हुआ है."
उन्होंने कहा,"पाकिस्तान लंबे समय बाद बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. हमने साफ संदेश दे दिया है कि अगर आप हमारे देश में खेलने नहीं आते तो हम भी भारत में खेलने नहीं जायेंगे."
भारत ने सुरक्षा कारणों से फरवरी मार्च में पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट के लिये जाने से इनकार कर दिया था. भारत ने 2008 में मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में नहीं खेला है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम बारी ने कहा,"मैं तो इतना ही कह सकता हूं कि उनके खिलाड़ियों और प्रशंसकों का यहां आने पर जबर्दस्त इस्तकबाल होता."
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान ने कहा,"पीसीबी को एक और आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिलना पाकिस्तान क्रिकेट के लिये अच्छा संकेत है."
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी ने क्या कहा
आईसीसी के अपनी प्रेस रिलीज में लिखा,"आईसीसी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है कि 2024 से 2027 तक मौजूदा चक्र (जो भारत या पाकिस्तान में आयोजित किए जाने हैं) के दौरान आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सभी मैच टूर्नामेंट के मेजबान द्वारा प्रस्तावित तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे." यह व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान), अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप और 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में लागू होगी.
पाकिस्तान की यात्रा के लिए भी भारत सरकार की मंजूरी की जरूरत होती है जो अपने फैसले पर अडिग है. आईसीसी ने कहा,"आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा." यह फैसला अपेक्षा के अनुरूप था क्योंकि खेल की संचालन संस्था ने अध्यक्ष ग्रेग बार्कले के नेतृत्व के दौरान इस विवादास्पद मामले पर लंबे समय तक चुप्पी बनाए रखी थी.
जय शाह के कार्यकाल का पहला बड़ा फैसला
जय शाह ने उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद एक दिसंबर को कार्यभार संभाला. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और प्रसारकों सहित सभी हितधारकों के पास 50 ओवर के टूर्नामेंट के आयोजन के लिए समय कम होता जा रहा था जिससे इस पर फैसला करना जरूरी था. पिछली बार यह टूर्नामेंट 2017 में ब्रिटेन में खेला गया था. बृहस्पतिवार की घोषणा का मतलब है कि यह शाह के कार्यकाल में लिया गया पहला बड़ा फैसला था.
बीसीसीआई का रुख हमेशा ही स्पष्ट रहा है लेकिन पीसीबी के तटस्थ स्थानों की 'एकतरफा' व्यवस्था को अनुमति देने से इनकार करने के कारण मामला लंबा खिंच गया. पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के नेतृत्व में पीसीबी स्थानीय जनता के सामने अपनी प्रतिष्ठा नहीं खोना चाहता था.
पीसीबी ने पिछले साल वनडे विश्व कप के लिए अपनी टीम भारत भेजी थी. उसने स्पष्ट तौर पर 'हाइब्रिड मॉडल' का विरोध किया था लेकिन अंततः पारस्परिक आधार पर इस पर सहमत हो गया.
पीसीबी ने पहले संकेत दिया था कि वह 'हाइब्रिड मॉडल' की भारतीय मांग को पूरा करने के लिए वार्षिक राजस्व चक्र में अधिक हिस्सा चाहता है लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस पर चर्चा हुई है या इसे स्वीकार किया गया है. टूर्नामेंट में आठ टीमें होंगी जिन्हें दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
(भाषा से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह बनाना होगा लक्ष्य, हार्दिक समेत इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 'भारत छोड़कर लंदन शिफ्ट होंगे विराट कोहली...' बचपन के कोच का चौंकाने वाला खुलासा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं