विज्ञापन

Champions Trophy: माइकल क्लार्क की भविष्यवाणी, इन दो टीमों को चुना फाइनलिस्ट, बताया ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि ये टीम जीतेगी खिताब

Michael Clarke Prediction for Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ना सिर्फ टीम इंडिया को टूर्नामेंट का दावेदार माना है बल्कि उन्होंने भविष्यवाणी की है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल होगा.

Champions Trophy: माइकल क्लार्क की भविष्यवाणी, इन दो टीमों को चुना फाइनलिस्ट, बताया ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि ये टीम जीतेगी खिताब
Michael Clarke: माइकल क्लार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है

Michael Clarke Prediction India vs Australia Final Champions Trophy : पाकिस्तान और यूएई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत को इसके बाद पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड से मुकाबला खेलना है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की नजरें 10 महीने के अंदर दूसरा आईसीसी खिताब जीतने पर होगी. कई दिग्गजों ने भारतीय टीम को टूर्नामेंट का प्रवल दावेदार माना है.  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ना सिर्फ टीम इंडिया को टूर्नामेंट का दावेदार माना है बल्कि उनका मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के खितबी मैच को लेकर क्लार्क की भविष्यवाणी

भारतीय दल के बारे में बियान्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर बोलते हुए माइकल क्लार्क ने कहा,"मैं उनकी बेस्ट इलेवन नहीं चुन सकता हूं. हालांकि, मुझे लगता है कि इसमें कोई संदेह नहीं कि वह जसप्रीत बुमराह को मिस करेंगे. वह एक बड़ा झटका है. मेरी राय में वो दुनिया में सभी फॉर्मेट में बेस्ट बॉलर हैं. नई गेंद से शानदार, डेथ ओवर में शानदार, विकेट लेने वाले, कोई भी टीम जिसमें जसप्रीत बुमराह होंगे, आप उनके बिना एक अलग टीम होंगे. इसीलिए वो मिस करेंगे. आप स्क्वाड को देखेंगे को काफी मजबूत है. मेरा मानना है कि बिना बुमराह के भी फेवरेट हैं. मैं उन्हें अपनी टॉप-4 में रखूंगा."

क्लार्क ने आगे कहा,"शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा का 100 आया था कुछ मुकाबले पहले, तो भी फॉर्म में वापस आ चुके हैं." हार्दिक पांड्या को लेकर क्लार्क ने कहा कि वह सुपर स्टार हैं और वो एक्स फैक्टर होंगे. और उनके लिए टूर्नामेंट शानदार होने जा रहा है.

वहीं माइकल क्लार्क ने खिताबी मुकाबले को लेकर कहा,"मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए फिंगर क्रॉस कर रहा हूं. मैं कहने जा रहा हूं कि ऑस्ट्रेलिया उनमें से एक होने जा रहा है और मुझे लगता है कि वे फाइनल में भारत से खेलेंगे." क्लार्क ने आगे कहा,"मुझे लगता है कि भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने जा रही है."

दुबई पहुंचने के बाद भारत ने किया अभ्यास

भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले खूबसूरत आईसीसी अकादमी अभ्यास मैदान पर रविवार को अभ्यास शुरू कर दिया जिसमें मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ काफी समय बिताया. नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) कड़ाई से लागू होने के बीच वैकल्पिक अभ्यास का प्रश्न ही नहीं था लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा से लेकर युवा हर्षित राणा तक सभी ने अभ्यास किया.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने घुटने पर स्ट्रेचेबल कैप पहन रखे थे. उन्होंने शुरूआत छोटे रनअप के साथ की. बल्लेबाजों के नेट पर आने से पहले शमी अपनी लैंग्थ एडजस्ट करते दिखे और गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ बल्लेबाजों के छोर तक गए. ऐसा लगा कि वह आदर्श लैंग्थ क्या होनी चाहिये, इस पर बात कर रहे थे.

बल्लेबाजों के अभ्यास के लिये उतरने के बाद शमी ने जमकर गेंदबाजी की. हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर ने कुलदीप यादव और बाकी स्पिनरों को खेला. पंड्या के एक दमदार शॉट से ऋषभ पंत को घुटने में गेंद लगी. वह दर्द से कराह उठे लेकिन फिजियो कमलेश जैन ने उनका उपचार तुरंत किया. पंड्या नेट्स से निकलकर उनका हाल जानने पहुंचे. वैसे चोट गंभीर नहीं थी और पंत तुरंत पैड पहनकर बल्लेबाजी अभ्यास के लिये आए.

कोहली अभ्यास के दौरान एकाग्रता की मूरत नजर आये. रोहित कटक में पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ शतक के बाद अच्छे मूड में दिख रहे थे. मुख्य बल्लेबाजों के नेट अभ्यास के दौरान हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती और पंत ने फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अभ्यास किया. कोहली को 'फन एक्टिविटी' के दौरान मजाक करते देखा गया.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: हरभजन सिंह ने बताया, बाबर आज़म या मोहम्मद रिज़वान नहीं बल्कि इस पाकिस्तानी से रहना होगा 'सावधान'

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: विराट कोहली या शुभमन गिल नहीं बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया यह 37 साल का खिलाड़ी लगाएगा रनों का अंबार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: