
Brydon Carse Created History: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 28 नवंबर से दो दिसंबर के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया. जहां इंग्लिश टीम आठ विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने सालों बाद एक खास उलब्धि हासिल की. वह करीब 24 साल बाद इंग्लिश टीम की तरफ से विदेशी जमीं पर 10 विकेट हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले पिछली बार इंग्लैंड की तरफ से विदेशी जमीं पर रयान साइडबॉटम ने 10 विकेट चटकाए थे. 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में उन्होंने धारधार गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 139 रन खर्च कर 10 विकेट चटकाए थे. जिसके बलबूते इंग्लिश टीम को एक शानदार जीत नसीब हुई थी.
हालांकि, बेहतर प्रदर्शन करने के मामले में कार्स उनसे एक कदम आगे हैं. जहां साइडबॉटम ने 10 विकेट चटकाने के लिए 139 रन खर्च किए थे. वहीं कार्स ने 126 रन बस खर्च करते हुए 10 सफलता प्राप्त की है. विदेशी जमीं पर इंग्लैंड की तरफ से बेहतर प्रदर्शन करने वाले आखिरी तेज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड थे. उन्होंने जनवरी 2005 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 205 रन खर्च कर 12 खिलाड़ियों को आउट किया था.
इंग्लैंड के कई जाने माने गेंदबाज विदेशी जमीं पर नहीं चटका पाए हैं 10 विकेट
आपको जानकर हैरानी होगी कि इंग्लैंड के कई जाने माने तेज गेंदबाज विदेशी जमीं पर एक टेस्ट मैच में 10 विकेट नहीं चटका पाए हैं. खास लिस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (704) और स्टुअर्ट ब्रॉड (604) भी शामिल हैं. ये दोनों ही गेंदबाज इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन वो भी विदेशी जमीं पर कभी 10 विकेट नहीं चटका पाए.
यह भी पढ़ें- Marco Jansen: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गए मार्को जानसेन, हासिल की बड़ी उपलब्धि
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं