
- इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने मोहम्मद सिराज को भारत की ओवल टेस्ट जीत का असली हीरो बताया है.
- मैक्कुलम ने सिराज के क्रिकेटर के रूप में संघर्ष और उनकी प्रदर्शन क्षमता को असाधारण करार दिया है.
- इस छह हफ्तों की सीरीज में क्रिकेट के सभी पहलू जैसे दुश्मनी, भाईचारा और उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला.
Brendon McCullum on Mohammed Siraj: इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने भारत से ओवल में मिली हार के बाद रिएक्ट किया है. ब्रैंडन मैक्कुलम ने भारत के मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. मैक्कुलम ने सिराज (Brendon McCullum on Siraj) को भारत की जीत का असली हीरो करार दिया है और माना है कि उनके परफॉर्मेंस के दम पर ही भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट मैच में जीत हासिल की है.

मैच के बाद ब्रैंडन मैक्कुलम ने मोहम्मद सिराज (Brendon McCullum big Statement on Siraj) को लेकर अपनी राय दी और कहा, "जब सिराज ने वह अंतिम विकेट लिया, तो हम निराश थे, लेकिन मेरे मन में उनके प्रति, एक क्रिकेटर के रूप में उनके संघर्ष और जिस तरह से उन्होंने जो किया, उसे करने की जो क्षमता उन्होंने दिखाया वह असाधारण है. "
इंग्लैंड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने आगे कहा, "यह अब तक की सबसे बेहतरीन 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ थी जिसका मैं हिस्सा रहा हूं और जिसे मैंने देखा है. पूरे छह हफ़्तों तक यह सीरीज़ काफ़ी उतार-चढ़ाव भरी रही और मुझे लगा कि इसमें सब कुछ था. कभी दुश्मनी थी, कभी भाईचारा था, कभी शानदार क्रिकेट था, और दोनों टीमों के दबाव के कारण हमें कमाल का क्रिकेट देखने को भी मिला."
टेस्ट ड्रा होना एक उचित परिणाम था
ब्रैंडन मैक्कुलम ने सीरीज के ड्रा होने पर कहा, " हमें पता था कि सीरीज़ में उतरना मुश्किल होगा, हमें पता था कि वे हमारी शारीरिक और मानसिक परीक्षा लेंगे. मुझे लगता है कि इसने दोनों टीमों की उम्मीद से कहीं ज़्यादा परीक्षा ली. यह एक ज़बरदस्त सीरीज़ थी और मुझे लगता है कि 2-2 की बराबरी एक उचित परिणाम था. "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं