इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने मोहम्मद सिराज को भारत की ओवल टेस्ट जीत का असली हीरो बताया है. मैक्कुलम ने सिराज के क्रिकेटर के रूप में संघर्ष और उनकी प्रदर्शन क्षमता को असाधारण करार दिया है. इस छह हफ्तों की सीरीज में क्रिकेट के सभी पहलू जैसे दुश्मनी, भाईचारा और उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला.