विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2024

Team India Head Coach: "दो नामों को शॉर्टलिस्ट किया..." गौतम गंभीर के हेड कोच बनने की खबरों के बीच जय शाह ने किया बड़ा खुलासा

Jay Shah on Team India Head Coach: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने के अंत में श्रीलंका में शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से एक नया मुख्य कोच मिलेगा

Team India Head Coach: "दो नामों को शॉर्टलिस्ट किया..." गौतम गंभीर के हेड कोच बनने की खबरों के बीच जय शाह ने किया बड़ा खुलासा
Team India Head Coach: राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के साथ ही खत्म हो चुका है

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने के अंत में श्रीलंका में शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से एक नया मुख्य कोच मिलेगा, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि निवर्तमान राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए किसे अंतिम रूप दिया गया है.  उम्मीद जताई जा रही है कि पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारत के मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ की जगह लेंगे. क्रिकेट सलाहकार समिति ने भी इस हाई-प्रोफाइल नौकरी के लिए साक्षात्कार आयोजित किए हैं और गंभीर और पूर्व भारतीय महिला कोच डब्ल्यू वी रमन को शॉर्टलिस्ट किया है. भारतीय क्रिकेट टीम अभी कैरेबियाई दौरे पर है, जहां उसने टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया. जय शाह ने इस दौरान यह भी कहा है कि चयनकर्ता की नियुक्ति भी जल्द ही की जाएगी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, चुनिंदा मीडिया कर्मियों से बात करते हुए जय शाह ने 6 जुलाई से शुरू होने वाले जिम्बाब्वे दौरे का जिक्र करते हुए कहा,"कोच और चयनकर्ता दोनों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी. सीएसी ने साक्षात्कार लिया है और दो नामों को शॉर्टलिस्ट किया है और मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने जो भी फैसला किया है, हम उसके अनुसार चलेंगे. वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे जा रहे हैं, लेकिन नया कोच श्रीलंका सीरीज से जुड़ेगा." भारतीय टीम को 27 जुलाई से तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करना है.

वहीं जय शाह ने भारत के 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने पर खुशी जताते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ की. विराट , रोहित और रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले ली है. शाह ने कहा,"पिछले साल भी यही कप्तान था और यहां भी. हमने पिछले साल भी फाइनल को छोड़कर सारे मैच जीते. इस बार और मेहनत करके खिताब जीता. दूसरी टीमों से तुलना करें तो अनुभव मायने रखता है.रोहित से लेकर विराट तक , सभी ने शानदार प्रदर्शन किया. अनुभव से काफी फर्क पड़ा." उन्होंने कहा,"एक अच्छे खिलाड़ी को पता होता है कि कब विदा लेनी है. हमने कल देखा. रोहित का स्ट्राइक रेट कई युवा खिलाड़ियों से अच्छा है." यह पूछने पर कि इन तीनों के संन्यास लेने के बाद क्या वह बदलाव का दौर देख रहे हैं, उन्होंने कहा,"बदलाव तो हो गया जब तीन दिग्गजों ने विदा ले ली."

(भाषा इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Sanjay Manjrekar: "रोहित, द्रवड़ि, अजीत..." मांजरेकर ने T20 विश्व कप पोस्ट में विराट को नहीं दी जगह, सोशल मीडिया पर बुरी तरह हुए ट्रोल

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya: "पूरी तरह हकदार..." हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के बाद टी20 टीम का कप्तान बनने के सवाल पर दिया ये जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: