
पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे टी-20 के लिए दोनों ही टीमें गुवाहाटी पहुंच चुकी हैं. इसी बीच टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत गुवाहाटी पहुंचते ही फैंस और पुलिस कर्मियों के साथ बीज़ी हो गए हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि टीम को छोड़कर ऋषभ ये कहां पहुंच गए. तो आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच के लिए गुवाहाटी करे फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, हो भी क्यों ना क्योंकि गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में 2 साल के अंतराल के बाद कोई मैच होने जा रहा है. इसी बीच मैच से पहले अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने और उनसे मिलने पहुंचे फैंस को ऋषभ पंत ने तो बिल्कुल निराश नहीं किया और मैदान के बाहर मौका मिलते ही अपने फैंस को ऑटोग्राफ देने और सेल्फी देने पहुंच गए. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Rishabh Pant always finds time to give an autograph and take selfies with cricket fans. pic.twitter.com/IYnPh2ac02
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 1, 2022
वहीं दूसरी और टीम इंडिया के हेड कोच और भारत के पूर्व महान कप्तान राहुल द्रविड़ गुवाहाटी के क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए नज़र आए. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को खेला जाना है.
Rahul Dravid sharing his experience with the junior cricketers at Assam Cricket Academy. pic.twitter.com/Uqyqx26hBx
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 1, 2022
इससे पहले तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.
क्रिकेट के बाद अब गोल्फ में भी छाए धोनी, देखिए माही के शानदार शॉट्स की Video
भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भरी हुंकार, टीम इंडिया को दे डाली चुनौती
Women's Asia Cup T20 - महिलाओं के एशिया कप की शुरुआत आज से, भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं