
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और विराट कोहली (Happy Birthday Virat Kohli) दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. अब भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार का जन्मदिन और बीसीसीआई उनके लिए कुछ खास ना करे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. विराट कोहली आज यानि 5 नवंबर को अपना 34वाँ जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, इसी बीच बस ने एक खास आंकड़ा शेयर कर क्रिकेट जगत के सम्राट विराट कोहली को उनके जन्मदिन की बधाई दी है.
4⃣7⃣7⃣ international matches & counting 👍
— BCCI (@BCCI) November 5, 2022
2⃣4⃣3⃣5⃣0⃣ international runs & going strong 💪
2⃣0⃣1⃣1⃣ ICC World Cup & 2⃣0⃣1⃣3⃣ ICC Champions Trophy winner 🏆 🏆
Here's wishing @imVkohli - former #TeamIndia captain & one of the best modern-day batters - a very happy birthday. 👏 🎂 pic.twitter.com/ttlFSE6Mh0
बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में विराट कोहली के तीनों फॉर्मेट के कुल 477 अंतर्राष्ट्रीय मैच, 24350 रन और साल 2011 और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विनर को बधाई दी है. इसके अलावा भी विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 71 शतक जड़ चुके हैं.
किंग कोहली इन दिनों ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. मौजूदा टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से निकली पारी को कोई भुला नहीं सकता. हार की कगार पर खड़ी टीम इंडिया को अकेले अपने दम पर जीत दिलाने वाले किंग कोहली चेज करते हुए ऐसी अनेकों पारियां खेल चुके हैं लेकिन ये पारी कुछ ज़्यादा ही खास थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं