विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2016

महिला क्रिकेटर होंगी मालामाल, बिग बैश जैसे टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत दे सकता है BCCI

महिला क्रिकेटर होंगी मालामाल, बिग बैश जैसे टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत दे सकता है BCCI
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए केंद्रीय अनुबंध शुरू करने की योजना के बाद बीसीसीआई मिताली राज, झूलन गोस्वामी जैसी खिलाड़ियों को महिला बिग बैश लीग जैसे टूर्नामेंटों में खेलने की स्वीकृति दे सकता है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, 'भारतीय महिला क्रिकेट अब आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में विदेशी लीग में खेल सकती हैं, बशर्ते उनके अनुबंध को बीसीसीआई से स्वीकृति मिले। बुधवार को बीसीसीआई की महिला क्रिकेट समिति की बैठक के दौरान फैसला किया गया जिससे भारतीय खिलाड़ियों के आस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग और इंग्लैंड में महिला सुपर लीग में खेलने का रास्ता साफ हो सकता है।' हालांकि 30 जुलाई से 14 अगस्त तक होने वाली पहली डब्ल्यूएसएल के लिए बीसीसीआई की घोषणा संभवत: देर से हुई है।

खिलाड़ियों को स्वीकृति देने के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जब सभी पूर्ण सदस्यों को पत्र भेजा था तब तक बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया था। ईसीबी ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज से कुल 18 विदेशी खिलाड़ियों से अनुबंध किया है और टीमों की अंतिम सूची अप्रैल में ही जारी कर दी थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com