बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2022 के तीनों फॉर्मेट के भारत के टॉप परफॉर्मर खिलाड़ियों के नाम घोषित किए हैं. जिसमें एक कैटेगरी में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. बीसीसीआई द्वारा जारी 2022 के टेस्ट क्रिकेट के टॉप परफॉर्मर रहे बल्लेबाज़ी में ऋषभ पंत और गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह, वहीं वनडे क्रिकेट के टॉप परफॉर्मर रहे बल्लेबाज़ी में श्रेयस अय्यर और गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज, वहीं टी 20 क्रिकेट में बीसीसीआई ने बल्लेबाज़ी में टॉप परफॉर्मर सूर्यकुमार यादव और गेंदबाज़ी में भुवनेश्वर कुमार को चुना है. बता दं कि तीनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं है.
आइए देखते हैं इन खिलाड़ियों का साल 2022 का प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट
1. ऋषभ पंत
मैच -7
रन- 680
50- 4
100- 2
2. जसप्रीत बुमराह
मैच - 5
विकेट- 22
2 बार पांच विकेट हॉल
A look at #TeamIndia's Top Performers in Test cricket for the year 2⃣0⃣2⃣2⃣ 🫡@RishabhPant17 @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/YpUi2rjo3P
— BCCI (@BCCI) December 31, 2022
वनडे क्रिकेट
1. श्रेयस अय्यर
मैच - 17
रन- 724
50 - 6
100 - 1
2. मोहम्मद सिराज
मैच - 15
विकेट -24
🏏@ShreyasIyer15 & @mdsirajofficial lead the charts for the Top Performers in ODIs in 2⃣0⃣2⃣2⃣ 🫡#TeamIndia pic.twitter.com/ZQyNsen8kP
— BCCI (@BCCI) December 31, 2022
टी 20 क्रिकेट
1.सूर्यकुमार यादव
मैच -31
रन- 1164
50- 9
100- 2
2. भुवनेश्वर कुमार
मैच -32
विकेट- 37
🏏 @surya_14kumar and @BhuviOfficial are our Top Performers in T20Is for 2022 #TeamIndia pic.twitter.com/pRmzxl8TDm
— BCCI (@BCCI) December 31, 2022
ऋषभ पंत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें :
Rishabh Pant को प्लास्टिक सर्जरी के लिए एयरलिफ्ट कर लाया जा सकता है दिल्ली : रिपोर्टस
ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे अभिनेता अनिल कपूर व अनुपम खेर, लोगों से की ये खास अपील
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं