विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2024

आईपीएल टीमों मालिकों के साथ मीटिंग की तैयारी में BCCI, इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 16 अप्रैल को अहमदाबाद में अनौपचारिक बैठक के लिए 10 आईपीएल टीमों के मालिकों को आमंत्रित किया है.

आईपीएल टीमों मालिकों के साथ मीटिंग की तैयारी में BCCI, इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा
आईपीएल टीमों मालिकों के साथ मीटिंग की तैयारी में BCCI

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 16 अप्रैल को अहमदाबाद में अनौपचारिक बैठक के लिए 10 आईपीएल टीमों के मालिकों को आमंत्रित किया है जिसमें फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी राशि में संभावित बढोतरी और खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने पर चर्चा हो सकती है. यह बैठक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच से इतर होगी.

बीसीसीआई के अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा,"आईपीएल (टीम) मालिकों को अनौपचारिक बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. इस बैठक का कोई निर्धारित एजेंडा नहीं है. आईपीएल अपने दूसरे महीने में होगा, इसलिए यह सभी हितधारकों के लिए एक साथ आने का अच्छा समय होगा."

इस दौरान इस साल के अंत में होने वाली बड़ी नीलामी को लेकर संभावित चर्चा हो सकती है. इसमें खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़े रखने और नीलामी रकम में संभावित वृद्धि के मुद्दे पर बातचीत हो सकती है. फिलहाल टीमें खिलाड़ियों पर 100 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं.

बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी और आईपीएल चेयरमैन शामिल होंगे. मौजूदा समय में टीमों को प्रत्येक बड़ी नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति है. बड़ी नीलामी का आयोजन हर तीन साल में एक बार होता है. अगली मेगा नीलामी लीग के 2025 सत्र से पहले आयोजित की जाएगी.

दो महीने तक चलने वाला मौजूदा आईपीएल 22 मार्च को शुरू हुआ और 26 मई को चेन्नई में फाइनल के साथ समाप्त होगा. क्वालीफायर एक और एलिमिनेटर 21 मई और 22 मई को अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे जबकि क्वालीफायर दो 24 मई को चेन्नई में आयोजित किया जाएगा.

बीसीसीआई ने आम चुनावों की तारीखें सामने आने के बाद पिछले सप्ताह इस सत्र के पूरे कार्यक्रम की घोषणा की थी. इससे पहले दो सप्ताह के कार्यक्रम की घोषणा की गयी थी. सात चरण में होने वाले आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे.

यह भी पढ़ें: "मुश्किल दिन के आखिर में...", धोनी की बल्लेबाज़ी में जो किसी ने नहीं देखा वो खुद कोच फ्लेमिंग ने बता दिया

यह भी पढ़ें: "उस समय मयंक का टीम इंडिया में लगभग चयन हो गया था, लेकिन..." युवा पेस सनसनी के कोच का बड़ा खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com