
- फाइनल मैच का आयोजन अहमदाबाद में होगा
- प्ले-ऑफ में खेलने के लिए टीमों के बीच जबर्दस्त होड़
- चेन्नई में भी होंगे प्ले-ऑफ के मुकाबले
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्ले-ऑफ और फाइनल मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. ये सभी मुकाबले में मई 23 से मई 28 के बीच अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे. क्वालीफायर-1 मई 23 को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद इलीमिनेटर मैच ठीक अगले दिन मई 24 को होगा. वहीं, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच आयोजित करेगा. क्वालीफायर-2 मई 26 और फाइनल मुकाबला 28 को खेला जाएगा. फिलहाल सभी टीमें प्ले-ऑफ मुकाबलों का हिस्सा बनने के लिए जोर-शोर से लड़ाई लड़ रही हैं.
SPECIAL STORIES:
"एटिट्यूड कोहली जैसा, लेकिन टैलेंट रियान पराग का", फैंस राजस्थानी खिलाड़ी को बख्शने को तैयार नहीं
बेहतरीन "गुलाटी कैच" से आउट हुए विराट कोहली, लेकिन फैस ने दी यह नसीहत
फैंस का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जॉयंट्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस वो टीमें हैं, जो प्ले-ऑफ में जगह बना सकती हैं. फिलहाल राजस्थान रॉयल्स छह मैचों से चार में जीत और दो में हार से आठ अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है, तो लखनऊ इतने ही अंकों के साथ उसे बराबर चैलेंज दे रहा है. और अगर कुछ अप्रत्याशित नहीं होता है, तो ये टीमें तो जरूर ही प्ले-ऑफ मुकाबलों का हिस्सा बनेंगी.
पिछले साल का फाइनल भी अहमदाबाद में खेला गया था. तब लीग का पहली बार हिस्सा बने गुजरात टाइंटस ने राजस्थान को हराकर पहले ही प्रयास में खिताब जीत लिया था, लेकिन इस बार उसके लिए यह उतना आसान होने नहीं जा रहा. पिछले कुछ सीजन से आईपीएल का आयोजन भारत के बाहर या कुछ चुनिंदा स्थलों पर हो रहा था. अब जबकि बीसीसीआई ने चेन्नई को नॉकआउट मैचों के एक स्थल के रूप में चुना है, तो जाहिर है कि इससे चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक खासे उत्साहित होंगे, जो इस जारी सीजन में सभी टीमों सबसे ज्यादा स्टेडियम में उपस्थित रहे हैं. शायद इसकी एक वजह यह भी है कि एक बार को यह संस्करण कप्तान एमएस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. और यह भी हो सकता है कि धोनी बीच टूर्नामेंट ही इसका ऐलान कर दें क्योंकि कई बातों से इसके संकेत मिल रहे हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं