न्यूजीलैंड को 3-2 से हराने के बाद वन-डे ट्राफी थामे हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम
नई दिल्ली:
बेंगलुरु में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 9 विकेट से हराकर सीरीज़ 3-2 से अपने नाम कर ली है। पांचवें वनडे का टॉस न्यूज़ीलैंड ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उसने 41 ओवरों में 118 रन बनाए।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी गायकवाड ने 2-2 विकेट झटके। न्यूज़ीलैंड की ओर से कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ सूज़ी बेट्स ने 42 रन बनाए।
भारत की ओर से थिरूष कामिनी के नाबाद 62 और दीप्ति शर्मा के नाबाद 44 रनों के सहारे भारत ने यह लक्ष्य सिर्फ़ एक विकेट खोकर 28वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए इनाम के तौर पर 21 लाख रुपये का ऐलान किया है।
बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा कि 1-2 से पिछड़ने के बाद सीरीज़ को 3-2 से जीतना बड़ी कामयाबी है। उन्होंने टीम की कप्तान मिताली राज के साथ पूरी टीम को बधाई दी है।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी गायकवाड ने 2-2 विकेट झटके। न्यूज़ीलैंड की ओर से कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ सूज़ी बेट्स ने 42 रन बनाए।
भारत की ओर से थिरूष कामिनी के नाबाद 62 और दीप्ति शर्मा के नाबाद 44 रनों के सहारे भारत ने यह लक्ष्य सिर्फ़ एक विकेट खोकर 28वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए इनाम के तौर पर 21 लाख रुपये का ऐलान किया है।
बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा कि 1-2 से पिछड़ने के बाद सीरीज़ को 3-2 से जीतना बड़ी कामयाबी है। उन्होंने टीम की कप्तान मिताली राज के साथ पूरी टीम को बधाई दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वन-डे, बीसीसीआई, जगमोहन डालमिया, भारत बनाम न्यूजीलैंड, महिला क्रिकेट, One-day, BCCI, Jagmohan Dalmia, India Vs Newzealand, Women's Cricket