विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2023

U-19 World Cup विजेता लड़कियों पर इनाम बरसा छप्पर फाड़ के, पीएम और राष्ट्रपति सहित दिग्गजों ने दी बधायी

U-19 World Cup: यह आईसीसी द्वारा आयोजित किया गया पहला अंडर-19 विश्व कप था. और भारतीय लड़कियों ने साबित किया कि अब आने वाला समय उनका है.

U-19 World Cup विजेता लड़कियों पर इनाम बरसा छप्पर फाड़ के, पीएम और राष्ट्रपति सहित दिग्गजों ने दी बधायी
पहला अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम
नई दिल्ली:

कप्तान शफाली वर्मा की अगुवाई में रविवार को इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर उदघाटक अंडर-19 जूनियर महिला विश्व कप जीतने वाली भारतीय लड़कियां सोशल मीडिया से लेकर घर-घर में छा गयी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूरी टीम सहित स्टॉफ सदस्यों के लिए पांच करोड़ का इनाम देने की घोषणा की है. जैसे ही भारत ने खिताबी जीत हासिल की, उसके चंद मिनट बाद ही बोर्ड सचिव जय शाह ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पांच करोड़ रुपये इनाम का ऐलान किया, तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह लड़कियों को बधायी देने वाले दिग्गजों में सबसे पहले बड़ा नाम रहे. इसके अलावा टीम इंडिया के वर्तमान और पूर्व दिग्गज ही नहीं, बल्कि अलग-अलग क्षेत्र के महारथियों ने भी जूनियर लड़कियों को इस खिताबी जीत के लिए बथायी दी है. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी अंडर-19 टीम की सफलता पर बधाई दी है

Video: बाकी वीडियो के लिए हमारा चैनल SUBSCRIBE करें

गृहमंत्री अमित शाह ने लड़कियों को खिताब जीतते ही बधायी दी

कानूनमंत्री किरन रिजिजु ने भी लड़कियों को बधायी दी है

बीसीसीआई सचिव ने ईनाम की घोषणा में देर नहीं लगायी

पूर्व कप्तान मिताली राज ने इसे स्पेशल जीत बताया  

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने भी बधायी दी है

हमेशा की तरह आनंद महिंद्रा भी पीछे नहीं रहे

ओलंपियन नीरज चोपड़ा हौसलाअफजायी के लिए मैदान पर उपस्थित रहे

ये भी पढ़े- 

पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, दखें मजेदार वीडियो

बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: