विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2024

Asia Cup T20 2024: मंधाना, शेफाली और हरमनप्रीत जैसी धुरंधरों से सजी 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान

BCCI Announced India Women Squad Asia Cup T20 2024: हरमनप्रीत कौर 19 जुलाई से श्रीलंका में होने वाले महिला टी20 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुआई करेंगी.

Asia Cup T20 2024: मंधाना, शेफाली और हरमनप्रीत जैसी धुरंधरों से सजी 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान
India Women

BCCI Announced India Women Squad Asia Cup T20 2024: हरमनप्रीत कौर 19 जुलाई से श्रीलंका में होने वाले महिला टी20 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुआई करेंगी. हरमनप्रीत अभी चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 श्रृंखला में खेल रही हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में शानदार फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है.

मुख्य टीम की 15 खिलाड़ियों के अलावा श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है.

भारत को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (19 जुलाई), संयुक्त अरब अमीरात (21 जुलाई) और नेपाल (23 जुलाई) शामिल हैं.

सभी मैच रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जायेंगे. भारत गत विजेता है और उसने रिकॉर्ड सात बार प्रतियोगिता जीती है.

महिला टी20 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन,

रिजर्व खिलाड़ी: 

श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह.

यह भी पढ़ें- एमएस धोनी के जन्मदिन पर साथ दिखे सलमान खान, साक्षी ने पैर छूकर लूट लिया पूरा महफिल, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com