बिग बैश लीग 2021 के 20वें मैच (Big Bash League 2021-22)में एक ऐसी घटना घटी जिसने फैन्स ही नहीं बल्कि खुद खिलाड़ी को ही चौंका दिया. दरअसल सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के बेन कटिंग (Ben Cutting) से एक ऐसी गलती जिसने 'अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना' कहावत को चरितार्थ कर दिया है. हुआ ये कि सिडनी सिक्सर्स की पारी के दौरान कटिंग ने एक करिश्माई कैच लपका लेकिन कैच लेने की खुशी में उन्होंने बचकानी गलती कर दी, जिसके कारण बल्लेबाज आउट नहीं हुआ. सिडनी सिक्सर्स की पारी के 16 ओवर की चौथी गेंद पर डेनियल क्रिश्चियन (Daniel Christian) ने कवर पर हवा में शॉट खेला, जहां पर कटिंग ने डाइव मारकर एक कमाल का कैच लपक लिया.
SA vs IND: मयंक अग्रवाल को अंपायर ने दिया गच्चा, फैन्स भी देखकर चौंके, देखें Video
कैच लेने की खुशी में कटिंग ने गेंद को हवा में उछाल दिया औऱ इसका जश्न मनाने लगे. लेकिन जैसे ही उन्हें यह एहसाल हुआ कि जिस गेंद पर उन्होंने कैच लपका है वह गेंद बल्लेबाज के लिए फ्रीच हिट थी. हवा में गेंद उछालने के क्रम में बल्लेबाज ने तेजी से 2 रन ले लिया था.
IND vs SA: केएल राहुल का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, शतक जमाकर दोहराया इतिहास, 14 साल के बाद हुआ ऐसा
यही नहीं बल्लेबाज भी कटिंग की इस बचकानी गलती को देखकर हंसने लगे और विरोधी खिलाड़ी की गलती पर जमकर मौज ली. वहीं, कटिंग को खुद की इस गलती पर पछतावा होता दिखा. इस मजेदार वीडियो को बिग बैश लीग के आधिकारिक ट्वीटर पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर कर कैप्शन दिया गया है, 'ओह नो, थोड़ा ब्रेन फेड हो गया बेन कटिंग इसे भूलना चाहेंगे'
Uh oh A little brain-fade here Ben Cutting would probably like to forget! @KFCAustralia | #BBL11 pic.twitter.com/pkpOtZtAtD
— KFC Big Bash League (@BBL) December 26, 2021
SA vs IND: क्विंटन डिकॉक ने छोड़ा लड्डू कैच, गेंदबाज ने सिर पकड़ लिया, देखें Video
सोशल मीडिया पर फैन्स इस वीडियो को देखकर रिएक्ट कर रहे हैं और बेन कटिंग की जमकर मजे ले रहे हैं. बता दें कि यह मैच सिडनी सिक्सर्स की टीम 30 रन से जीतने में सफल रही. दरअसल मौसम के खराब और बारिश के कारण मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के साथ हुआ था. यह मैच 16-16 ओवर का खेला गया था. सिडनी सिक्सर्स ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन बनाए थे. जिसके बाद सिडनी थंडर 15.1 ओवर में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं